कन्फर्म: Redmi Note 14 सीरीज इस दिन मारेगी भारत में एंट्री; मिलेगा सुपर AI कैमरा, 6200mAh बैटरी
Redmi Note 14 Series India Launch Date: Redmi अपनी Note सीरीज के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने Redmi Note 14 5G Series की भारतीय लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह सीरीज 9 दिसंबर, 2024 को भारत में दस्तक देगी।
Redmi Note 14 5G Series India Launch Date: चीन का स्मार्टफोन ब्रांड Redmi अपनी Note सीरीज के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने Redmi Note 14 5G Series की भारतीय लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। रेडमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये लॉन्च डेट का खुलासा किया है। Redmi Note 14 5G Series दिसंबर में भारत में पेश किया जाएगा।
Redmi Note 14 की लॉन्च डेट
Redmi India पिछले कुछ दिनों से Note 14 के लॉन्च को टीज़ कर रहा है। अब आखिरकार, कंपनी ने नोट 14 की भारत लॉन्च की डिटेल दे दी है। यह सीरीज 9 दिसंबर, 2024 को भारत में दस्तक देगी। Redmi का दावा है कि फोन में एडवांस्ड AI फीचर्स और गेम-चेंजिंग कैमरा इनोवेशन हैं। यहां तक कि फोन की टैगलाइन में भी लिखा है, सुपर कैमरा सुपर एआई।
Redmi Note 14 सीरीज चीन में इस साल सितंबर में लॉन्च हुई थी। इस सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं: रेडमी नोट 14, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो प्लस। उम्मीद है कि इन स्मार्टफोन के भारतीय वेरिएंट काफी हद तक चीनी वैरिएंट से मिलते-जुलते होंगे।
Redmi Note 14 5G सीरीज के फीचर्स (संभावित)
नोट 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले होगा। डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। Note 14 5G को 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,110mAh की बैटरी पैक करता है। इसमें 50MP का डुअल-कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा भी शामिल हो सकता है।
नोट 14 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप, 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी। नोट 14 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300-अल्ट्रा SoC द्वारा संचालित है और इसमें 1.5K 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500 एमएएच की बैटरी है।
टिपस्टर्स की मानें तो नोट 14 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।