Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi pad se 4g tablet to launched in india on 29 july with dolby atmos sound

धूम मचाने आ रहा Redmi Pad SE 4G, कंपनी ने बताई लॉन्च डेट, मिलेगा Dolby साउंड

Redmi Pad SE 4G जल्द ही भारत में आने वाला है। कंपनी ने देश में टैबलेट के 4G वर्जन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। इसे 29 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। जानिए क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 17 July 2024 09:17 AM
share Share
Follow Us on

Redmi Pad SE 4G जल्द ही भारत में आने वाला है। कंपनी ने देश में टैबलेट के 4G वर्जन की लॉन्च डेट की घोषणा की है। लॉन्च से पहले अपकमिंग टैब की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है, जिसमें कंपनी ने इसके डिजाइन, कलर ऑप्शन और कुछ खास स्पेसिफिकेशन को टीज किया है। नया वर्जन लाइनअप में Redmi Pad SE Wi-Fi वेरिएंट के साथ शामिल होगा, जिसे इस साल अप्रैल में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 11-इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। 4G वेरिएंट का डिजाइन मौजूदा वाई-फाई वेरिएंट से थोड़ा अलग लगता है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

इस दिन लॉन्च होगा Redmi Pad SE 4G

कंपनी ने खुलासा किया कि रेडमी पैड एसई 4G भारत में 29 जुलाई को लॉन्च होगा। टैबलेट के लिए एक डेडिकेटेड लाइव माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। इसमें एचडी स्क्रीन और डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड का सपोर्ट मिलेगा।

redmi pad se 4g

अपकमिंग रेडमी पैड एसई 4G के रियर कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन मौजूदा वाई-फाई वेरिएंट से अलग दिखाया गया है। वाई-फाई मॉडल में एक रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल है, जबकि 4G वर्जन में एक गोल रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाई दे रहा है। माइक्रोसाइट में टैबलेट के बैक कवर को एक एक्सटेंडेबल स्ट्रैप के साथ दिखाया गया है, जिसे ग्रिप या स्टैंड के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रमोशनल इमेज के अनुसार, रेडमी पैड एसई 4G को ब्लू और ग्रीन कलर में आने के लिए टीज किया गया है। हो सकता है कि आने वाले दिनों में अपकमिंग टैब के बारे में कंपनी कुछ और जानकारी टीज करें।

ये भी पढ़ें:आज फिर CMF Phone 1 खरीदने का मौका, पहली सेल में 3 घंटे में बिके 1 लाख यूनिट

रेडमी पैड एसई 4G में क्या होगा खास (संभावित)

रेडमी पैड एसई 4G को पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट के साथ-साथ IMEI डेटाबेस और FCC सर्टिफिकेशन साइट पर भी दिखा गया था। इन लिस्टिंग से पता चलता है कि मॉडल नंबर 24076RP19I वाले इस टैबलेट में 8.7 इंच का डिस्प्ले होगा और यह शाओमी के Android 14 पर बेस्ड HyperOS 1.0 पर चलेगा। इसके ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने की भी उम्मीद है।

Redmi Pad SE 4G

रेडमी पैड एसई वाई-फाई वेरिएंट की कीमत और खासियत

वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ रेडमी पैड एसई को इस साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 4GB+128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये, 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये है। यह 6nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है और इसमें 11-इंच 90 हर्ट्ज WUXGA एलसीडी स्क्रीन है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड एमआईयूआई पैड 14 पर चलता है और इसमें 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और साथ ही 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। टैबलेट में 8000mAh की बैटरी है जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कंपनी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें