Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Redmi Note 14 soon launch in india last week of December or Jan have 6200mAh battery 50MP camera

जल्द भारत आ रहे करोड़ लोगों की पसंद बनने वाले Redmi Note सीरीज के नए फोन, मिलेगी 6200mAh बैटरी, 50MP कैमरा

रेडमी की नई Redmi Note 14 Series के फोन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में भारत दस्तक दे सकते हैं। 10-15 जनवरी के बीच इनकी सेल शुरू होगी। फोन में 50MP कैमरा और 6200mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 12:20 PM
share Share

Xiaomi के फैन्स के लिए एक रोमांचक खबर है। कंपनी अपने सब ब्रांड रेडमी की नई सीरीज को भारत लाने की तैयारी कर रही है। यह फोन Note सीरीज के तहत लॉन्च किये जाएंगे। खबर है कि रेडमी की नई Redmi Note 14 Series के फोन दिसंबर के आखिरी हफ्ते या जनवरी के पहले हफ्ते में भारत दस्तक दे सकते हैं। 10-15 जनवरी के बीच इनकी सेल शुरू होगी। बता दें कि Redmi Note 14 Series चीन में लॉन्च हो चुकी है, इसलिए इस सीरीज की कई डिटेल सेम होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

रेडमी नोट 13 लाइनअप के सक्सेसर के तौर पर आने वाली है जिससे भारत में काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। इस सीरीज के तहत चीन में तीन फोन लॉन्च किए गए हैं, जो कि Redmi Note 14, Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ हैं। सीरीज को कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:हाफ रेट में बिक रहे 32 इंच Smart TV, मिलेगा DJ जैसा साउंड, सबसे सस्ता ₹5849 का

Redmi Note 14 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

Note 14 में 6.67-इंच एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट होने की उम्मीद है। चिपसेट को 12GB LPDDR5x रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।

फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का लेंस हो सकता है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है।

वहीं Redmi Note 14 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो या डेप्थ सेंसर हो सकता है। फोन में आगे की तरफ 20MP का सेंसर होने का अनुमान है। रेडमी नोट 14 प्रो के चीनी वैरिएंट में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी होगी जो इसके चीनी वैरिएंट में है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ में 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:थम नहीं रहा Motorola का जलवा, बजट और मिड-बजट में ला रहा दो नए फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें