Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Moto G05 and Moto G15 global price and launch timeline details leaked powerful camera and processor

थम नहीं रहा Motorola का जलवा, बजट और मिड-बजट में ला रहा दो नए फोन, इतनी होगी कीमत

मोटोरोला लगातार अपनी बजट और मिड-बजट रेंज में नए-नए फोन्स को जोड़ रही है। अब 91मोबाइल की नई रिपोर्ट से सामने आया है कि मोटोरोला दो नए जी-सीरीज़ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 06:09 PM
share Share

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला लगातार अपनी बजट और मिड-बजट रेंज में नए-नए फोन्स को जोड़ रही है। अब 91मोबाइल की नई रिपोर्ट से सामने आया है कि मोटोरोला दो नए जी-सीरीज़ फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। G सीरीज के ये दो फोन Moto G15 और Moto G05 होंगे। इसके साथ ही Moto G15 और Moto G05 की ग्लोबल कीमत और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में भी डिटेल मिल गई हैं। आइए नजर डालते हैं इन डिटेल्स पर:

Moto G05, Moto G15 की कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के मुताबिक मोटो G05 के 4GB रैम +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत EUR 140 (लगभग 12,732.75 रुपये) होगी और 4GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 170 (लगभग 15,461.19 रुपये) होगी।

इस बीच, मोटो G15 को 8GB रैम +256GB स्टोरेज मॉडल में आने की बात कही गई है, जिसकी कीमत EUR 200 (लगभग 18,189.64 रुपये) है। दोनों मोटो फोन अगले महीने यूरोप में लॉन्च होंगे। अभी तक इनकी भारतीय उपलब्धता के बारे में कोई डिटेल नहीं आई है। भारत की कीमत अलग हो सकती है। बता दें चलें कि मोटो जी14 को भारत में 9,999 रुपये (EUR 109.94) पर लॉन्च किया गया है। मोटो जी15 के बारे में कुछ और डिटेल्स भी सामने आई हैं जिसके बारे में हालिया गीकबेंच रिपोर्ट से पता चला है।

Moto G15 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)

मोटो जी15 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर टेस्ट में 340 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1311 स्कोर मिला है। मॉडल में 4 जीबी रैम है और यह एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर चलता है। फोन में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है चिप माली-जी52 एमसी2 जीपीयू के साथ आती है। बताते चले कि मोटो G14 में Unisoc T616 प्रोसेसर है। इसमें एक ऑक्टा-कोर चिप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें