Redmi का धमाका: लॉन्च किया 6200mAh बैटरी, 12GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाला धाकड़ फोन
Redmi Note 14 Pro Series Launched: रेडमी ने अपनी Redmi Note 14 Pro सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है जिसमें Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro शामिल हैं। नोट 14 प्रो+ में सबसे बड़ी 6200mAh की बैटरी दी गई है। सभी फोन्स हाइपरओएस पर चलते हैं।
Redmi Note 14 Pro Series Launched: रेडमी की नंबर सीरीज को अब तक काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आज रेडमी की Note 14 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। रेडमी ने अपनी Redmi Note 14 Pro सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है जिसमें Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro शामिल हैं। बता दें कि रेडमी नोट 14 प्रो+ में सबसे बड़ी 6200mAh की बैटरी दी गई है। नोट 14 प्रो सीरीज के दोनों फोन में कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है। ये सभी फोन्स हाइपरओएस पर चलते हैं, जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है।
Redmi Note 14 सीरीज को आप mi.com और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के उपलब्ध होगा। इस फोन्स को आईसीआईसीआई और HDFC बैंक से खरीदने पर आपको इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ स्पेक्टर ब्लू, टाइटन ब्लैक और फैंटम पर्पल (लेदर फिनिश) में आते हैं।
Redmi Note 14 Pro सीरीज की कीमत
नोट 14 प्रो सीरीज को कंपनी ने 5 वैरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 3 वैरिएंट में नोट 14 प्रो+ के हैं और 2 वैरिएंट नोट 14 प्रो के हैं।
Redmi Note 14 Pro+ के तीनों वैरिएंट की डिटेल्स:
- Redmi Note 14 Pro+ के बेस 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
- Redmi Note 14 Pro+ के 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है।
- Redmi Note 14 Pro+ टॉप वैरिएंट 12GB+512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है।
Redmi Note 14 Pro के दो वैरिएंट की डिटेल्स:
- Redmi Note 14 Pro के बेस 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है।
- Redmi Note 14 Pro के 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है।
Redmi Note 14 Pro के फीचर्स
इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा चिपसेट के साथ आता है और यह मिड-रेंज कैटेगरी में बढ़िया परफॉरमेंस वाला फोन है। कैमरा की बात करें तो रेडमी नोट 14 प्रो में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल-कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दिन भर बिजली देने के लिए, डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।
Redmi Note 14 Pro+ के फीचर्स
यह हाई-एंड मॉडल इस सीरीज का हीरो है, जो फ्लैगशिप-फीचर्स के साथ आता है। Redmi Note 14 Pro+ में 6.67-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट के साथ आता है। नोट 14 प्रो+ में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर सिस्टम है। प्रो-लेवल सेल्फी और अच्छी वीडियो कॉल क्वालिटी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस 6,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।