Redmi के इस फोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 10 दिन में बेचें 10 लाख से ज्यादा फोन
Redmi K80 Series Breaks All Sales Record: इन फोन्स को काफी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Redmi K80 और K80 Pro की 10 दिन की सेल 10 लाख का रिकॉर्ड पार कर चुकी है।
Redmi K80 Series Breaks All Sales Record: चीन की टेक कंपनी Redmi ने पिछले महीने अपनी K सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। ये Redmi K80 और Redmi K80 Pro हैं। इन फोन्स को चीन में पेश किया गया है और वहां इन फोन्स काफी जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। Redmi K80 सीरीज की पहली सेल के इस फोन्स को 1 दिन में 6 लाख 60 हजार (660,000 यूनिट) लोगों ने ख़रीदा है।
रेडमी ने 27 नवंबर को K80 और K80 प्रो फोन लॉन्च किए। अब Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Redmi K80 और K80 Pro की 10 दिन की सेल 10 लाख का रिकॉर्ड पार कर चुकी है। कंपनी ने खुद जानकारी दी है कि K80 सीरीज की अब तक 1 मिलियन यूनिट्स बेच चुकी हैं।
Redmi K80 सीरीज की कीमत
Redmi K80 सीरीज के दोनों फोन को 5 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। रेडमी K80 के बेस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 2499 yuan लगभग 29,170 रुपए है। तो वहीं रेडमी K80 Pro के 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 3699 yuan लगभग 43,180 रुपये है। दोनों ही फोन को Snow Rock White, Mountain Green, और Mysterious Night Black इन तीन कलर में पेश किया गया है।
Redmi K80 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Redmi K80 फोन में 6.67 इंच की स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल के साथ OIS + EIS प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा है। फ्रंट में 20 मेगापिक्सल OmniVision सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन में Snapdragon 8 Gen 3 4nm चिपसेट है। रेडमी का यह फोन 6550mAh बैटरी के साथ आता है। वहीं Redmi K80 Pro के फीचर्स और स्पेस प्रो वैरिएंट में Snapdragon 8 Elite 3nm चिपसेट है। इसमें 6000mAh बैटरी है जो 120W वायर्ड और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेस और प्रो वैरिएंट के कैमरा सेम है बस प्रो में 32MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा जो बेस में 8MP का है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।