Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़itel days live again buy 108MP camera 16GB RAM smartphone at just 8499 rupees sale offer valid till 27 november

8,499 रुपये में खरीदें 108MP कैमरा, 16GB रैम वाला गजब फोन, फिर से शुरू हुई सेल

itel S24 Sale Live: अमेजन पर एक बार फिर से itel Days सेल शुरू हो गई है। 27 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप आइटेल सभी स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट मिल रही है। सेल में itel S24 पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:06 PM
share Share
Follow Us on

itel S24 Sale Live: सस्ते में 108MP कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि अमेजन पर एक बार फिर से itel Days सेल शुरू हो गई है। 27 नवंबर तक चलने वाली इस सेल में आप आइटेल सभी स्मार्टफोन्स पर शानदार छूट मिल रही है। सेल में itel S24 पर भी अच्छा डिस्काउंट दिया जा रहा है। itel S24 की खासियत इसमें मिलने वाली 16जीबी की बड़ी रैम (8जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) और 108MP कैमरा है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं itel सेल में मिलने ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में:

108MP कैमरा वाले itel S24 पर बड़ी छूट

itel S24 को कंपनी ने 9999 रुपये में लॉन्च किया है। itel डेज सेल में यह 1500 रुपये के सीधी छूट के बाद 8499 रुपये का मिल रहा है। सेल में इस फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:ये हैं 10,000 रुपये से कम के इस साल लॉन्च होने वाले बेस्ट 5G Smartphones

अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 7000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगी।

itel S24 में मिलते हैं ये खास फीचर्स

itel के इस फोन में 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फोन में कंपनी 8जीबी हार्डवेयर के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम भी दे रही है। जिससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। फोन 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड itel OS 13 पर काम करता है।

itel S24 फोन में मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:₹7500 सस्ता हुआ DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी, 24GB रैम, 67W सुपर फास्ट चार्जिंग फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें