Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi note 14 4g and redmi note 14 pro 4g models images and specifications leak

रेडमी ला रहा नोट 14 और 14 प्रो के 4G मॉडल, सामने आई तस्वीर और डिटेल्स

Redmi Note 14 series को भारत में लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं। सीरीज में तीन मॉडल - नोट 14, 14 प्रो और 14 प्रो प्लस शामिल है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड अब सीरीज में नोट 14 और नोट 14 प्रो के 4G वर्जन जोड़ने की तैयारी में है। इनके रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 04:31 PM
share Share
Follow Us on

रेडमी नोट 14 सीरीज को भारत में लॉन्च हुए अभी कुछ ही दिन बीते हैं और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसमें नए ऑप्शन जोड़ने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सीरीज में तीन मॉडल नोट 14, नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो प्लस पहले से शामिल हैं और ये सभी 5G सपोर्ट के साथ आते हैं। 91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रांड अब सीरीज में नोट 14 और नोट 14 प्रो के 4G वर्जन जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है। दोनों डिवाइस के रेंडर और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं, चलिए एक नजर डालते हैं इन दोनों फोन में क्या-क्या खास मिलेगा...

Redmi Note 14 4G

Redmi Note 14 4G and Note 14 Pro 4G

4G मॉडल में इसके 5G वेरिएंट के समान डिजाइन है और यह ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा।। यह कथित तौर पर मीडियाटेक हीलियो G99 अल्ट्रा चिपसेट द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज शामिल हैं। डिस्प्ले में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया जाएगा और यह गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। रियर कैमरा सेटअप में 108 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर है। फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:10 हजार से कम में पांच सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, लिस्ट में मोटो, रेडमी और वीवो भी

Redmi Note 14 Pro 4G

Redmi Note 14 4G and Note 14 Pro 4G

नोट 14 प्रो 4G अपने 5G वर्जन की तरह ही डिजाइन ट्रेंड को फॉलो करता है और ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर्स में आता है। कहा जा रहा है कि यह ज्यादा पावरफुल मीडियाटेक हीलियो G100-अल्ट्रा चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रो के कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सेल का प्रभावशाली मेन सेंसर है। दोनों मॉडल में एक जैसी 5500mAh की बैटरी है, लेकिन प्रो वेरिएंट में 45W चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 14 4G and Note 14 Pro 4G

प्रो मॉडल में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन को भी अपग्रेड किया गया है। लीक के अनुसार, इसमें 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा शामिल है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल के सेल्फी कैमरे के बारे में डिटेल सामने नहीं आई है। ब्रांड ने अभी तक इन दोनों डिवाइसों के लिए आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें