10 हजार से कम में पांच सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन, लिस्ट में मोटो, रेडमी और वीवो भी
Latest Smartphone Under Rs 10k: आज हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो हाल ही में लॉन्च हुए हैं और इनकी कीमत 10 हजार से कम है। आपकी सुविधा के लिए हमने लिस्ट तैयार की है। लिस्ट में मोटोरोला, रेडमी और वीवो के स्मार्टफोन्स भी शामिल हैं। देखें लिस्ट
1. Moto G35 5G
हाल ही में मोटोरोला ने अपने बजट फोन के तौर पर भारत में Moto G35 5G को लॉन्च किया है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन की बिक्री 16 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा। कंपनी दावा कर रही है कि यह 12 5G बैंड के साथ सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन है।
इसमें 6.72 इंच का डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह यूनिसोक T760 चिपसेट से लैस है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल डु्लल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 20W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी है।
2. Lava O3 Pro
हाल ही में लावा ने अपने इस फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह 4G फोन है। फोन अमेजन पर मिल रहा है, जहां इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसे ग्लोसी व्हाइट, ग्लोसी पर्पल और ग्लोसी ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ आता है। यह यूनिसोक T606 चिपसेट से लैस है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 10W चार्जिंग और टाइप-सी पोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
3. Redmi A4 5G
10 हजार से कम बजट में रेडमी का यह फोन भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसे नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया था। अमेजन पर फोन का 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,498 रुपये और 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,498 रुपये में मिल रहा है। इसे पर्पल और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी है।
4. Vivo Y18t
वीवो ने इस फोन को नवंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है। फोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन यूनिसोक T612 चिपसेट पर चलता है। इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है।
5. Vivo Y18i
वीवो ने इस फोन को कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। 10 हजार से कम के बजट में Vivo Y18i भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह 4G फोन है। फोन अमेजन पर मिल रहा है, जहां इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। इसे जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन यूनिसोक T612 चिपसेट से लैस है। फोन में 13 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में 15W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।