Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi k80 series tipped to launch on 27 november official images reveals colour option

चार धांसू कलर्स में आएगा Redmi K80 स्मार्टफोन, 27 नवंबर को होगा लॉन्च, देखें तस्वीरें

रेडमी 27 नवंबर को चीन में रेडमी K80 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले फोन की ऑफिशियल तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिससे पता चलता है कि फोन किन-किन कलर्स में आएगा। देखें तस्वीरें

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 01:24 PM
share Share

रेडमी 27 नवंबर को चीन में रेडमी K80 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑफिशियल पोस्टर के अनुसार, ब्रांड ने नई के-सीरीज का प्रचार करने के लिए कंपनी ने चीन के टेबल टेनिस खिलाड़ी फैन जेंडॉन्ग के साथ हाथ मिलाया है। इस बार लाइनअप में केवल दो मॉडल - रेडमी K80 और रेडमी K80 प्रो ही शामिल हैं, क्योंकि, कंपनी पिछले साल के रेडमी K70e के सक्सेसर के रूप में रेडमी K80e को लॉन्च नहीं करेगी। अब फोन की ऑफिशियल तस्वीरें सामने आ गई है, जिससे फोन के कलर वेरिएंट का पता चलता है। चलिए एक नजर डालते हैं अब तक सामने आई डिटेल्स पर...

सामने आए Redmi K80 सीरीज के कलर ऑप्शन

रेडमी K80 सीरीज में पिछले साल के रेडमी K70 लाइनअप की तुलना में बिल्कुल अलग डिजाइन है। K80 सीरीज में गोल कैमरा मॉड्यूल है जो कंपनी के Civi सीरीज के स्मार्टफोन की याद दिलाता है। कैमरा आइलैंड में तीन कैमरे हैं जिनमें बाहर की तरफ एक हॉरिजॉन्टल एलईडी फ्लैश है। हालांकि K80 सीरीज के फ्रंट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दोनों मॉडल में एक फ्लैट डिस्प्ले होने की उम्मीद है।

चीनी रिटेलर प्लेटफॉर्म पर सामने आई तस्वीरों से K80 सीरीज के कलर ऑप्शन्स का पता चला है। K80 मॉडल ग्रे, ब्लू, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

redmi k80 images

दूसरी ओर, K80 प्रो मॉडल ग्रे, ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। जैसा कि देखा जा सकता है, K80 सीरीज के सभी कलर ऑप्शन में डुअल-टोन डिजाइन है, जो इसे बेहतरीन लुक देता है। तस्वीरों को करीब से देखने पर पता चलता है कि K80 में डुअल-कैमरा सेटअप है, जबकि प्रो वेरिएंट में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है। हालांकि Redmi ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना है कि K80 प्रो एक स्पेशल वर्जन में भी आएगा, शायद एक लेम्बोर्गिनी एडिशन।

ये भी पढ़ें:8499 रुपये का 5G फोन लाया रेडमी, इसमें 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा

Redmi K80 Pro के कलर ऑप्शन

redmi k80 pro images

रेडमी K80 सीरीज का चीन में iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro से मुकाबला होगा। iQOO ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नियो 10 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आएगा, जबकि नियो 10 प्रो डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होगा। इसकी तुलना में, K80 और K80 प्रो क्रमशः स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 और स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें