8499 रुपये का 5G फोन लाया रेडमी, इसमें 8GB तक रैम, 120Hz डिस्प्ले और 50MP कैमरा
Redmi A4 5G launched: रेडमी ने भारतीय बाजार में Redmi A4 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 8,500 रुपये से भी कम है। फोन में 8GB तक रैम, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 5160 एमएएच की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
Redmi A4 5G launched: सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेडमी ने भारतीय बाजार में अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Redmi A4 5G को लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 8,500 रुपये से भी कम है। सस्ता होने के बावजूद, फोन में कई हैवी स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। ऑफिशियल साइट पर दी जानकारी के अनुसार, फोन में 8GB तक रैम, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरे के साथ 5160 एमएएच की बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन का दमदार प्रोसेसर है। कंपनी का यह भी दावा है कि फोन में सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi A4 5G की कीमत और सेल डेट
फोन की शुरुआती कीमत 8,500 रुपये से भी कम है। दरअसल, फोन के 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है जबकि 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन की पहली सेल 27 नवंबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे दो कलर वेरिएंट स्टाररी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल में लॉन्च किया गया है।
चलिए एक नजर डालते हैं Redmi A4 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स पर
सेगमेंट का पहला 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले
फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। कंपनी का कहना है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले है। डिस्प्ले आई प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। फोन प्रीमियम हैलो ग्लास सैंडविच डिजाइन के साथ आता है। यह हाइपरओएस पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। कंपनी ने बताया कि फोन 2 साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त करने के लिए एलिजिबल है।
सेगमेंट का पहला जिसमें यह प्रोसेसर
कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 4nm Snapdragon 4s Gen 2 5G प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB (4GB+4GB वर्चुअल) तक रैम के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलेगा। स्टोरेज का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में कैमरा और बैटरी भी दमदार
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में टाइप-सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5160mAh बैटरी पैक करता है। फोन के बॉक्स में 1,999 रुपये का 33W चार्जर मुफ्त में दे रही है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.3 और डुअल बैंड वाई-फाई (2.4Ghz & 5Ghz) का सपोर्ट मिलता है। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।