परफॉर्मेंस में Redmi K80 Pro मचाएगा धूम, सामने आया AnTuTu स्कोर, ये होगा खास
Redmi K80 Pro स्मार्टफोन चीन में 27 नवंबर को Redmi K80 के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है। अब कंपनी ने प्रो वेरिएंट के AnTuTu स्कोर का खुलासा कर दिया है। फोन का AnTuTu स्कोर 31,94,766 है। देखें फोन के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के अपकमिंग स्मार्टफोन ने AnTuTu टेस्ट में झंडे गाड़ दिए हैं। हम बात कर रहे हैं Redmi K80 Pro की। फोन चीन में 27 नवंबर को Redmi K80 मॉडल के साथ लॉन्च होगा। कंपनी इनके कुछ फीचर्स को पहले ही टीज कर चुकी है। अब, प्रो वेरिएंट के डिस्प्ले, बिल्ड और चिपसेट की डिटेल सामने आई हैं। कंपनी ने प्रो वेरिएंट के AnTuTu स्कोर की भी जानकारी दी है। कंपनी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि अपकमिंग K80 लाइनअप में K80E ऑप्शन नहीं होगा।
Redmi K80 Pro का AnTuTu स्कोर
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने वीबो पोस्ट में बताया कि रेडमी K80 प्रो का AnTuTu स्कोर 31,94,766 है। पोस्ट से पता चलता है कि फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट "एक्सट्रीम एडिशन" चिपसेट होगा, जिसे एक डेडिकेटेड D1 ग्राफिक्स चिप के साथ जोड़ा जाएगा। फोन में "डुअल-लूप्ड 3D आइस-सील्ड हीट डिसिपेशन" कूलिंग तकनीक और "गेमिंग इंजन 4.0" होगा।
एक अन्य पोस्ट में, रेडमी ने कंफर्म किया कि K80 प्रो का 2K डिस्प्ले 120FPS (फ्रेम प्रति सेकंड) के स्टेबल, हाई फ्रेम रेट का सपोर्ट करेगा और 5.4W पावर कंज्यूम करेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इससे यूजर्स को बिना किसी रुकावट के "हाई परफॉर्मेंस" वाला गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Redmi K80 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के एक अन्य पोस्ट के अनुसार, Redmi K80 Pro डिस्प्ले को शाओमी के ड्रैगन क्रिस्टल ग्लास 2.0 प्रोटेक्शन भी मिलेगा। इस पोस्ट में कहा गया है कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएगा। फोन सेफ्टी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला है।
इससे पहले, Redmi K80 Pro को स्नो रॉक व्हाइट शेड में उपलब्ध होने के लिए टीज किया गया था। कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि Redmi K80 सीरीज के फोन में 2K रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा और यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 पर काम करेंगे।
कैमरे की बात करें तो, रेडमी K80 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होने की उम्मीद है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का ओमनीविजन OV50 प्राइमरी सेंसर, 32-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 2.6x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो शूटर शामिल है।
प्रो मॉडल में 120W चार्जिंग सपोर्ट
पिछली लीक में दावा किया गया था कि रेडमी K80 सीरीज में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच डिस्प्ले मिलने की संभावना है। बेस मॉडल में 6500mAh बैटरी के साथ 90W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जबकि प्रो वेरिएंट में 6000mAh बैटरी के साथ 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। वेनिला फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।