Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi k70 ultra featuring up to 24gb ram 20mp selfie camera and 120w charging launched

120W चार्जिंग और 20MP के सेल्फी कैमरे वाला नया वॉटरप्रूफ फोन, मिलेगी 24GB रैम

रेडमी K70 अल्ट्रा लॉन्च हो गया है। फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के स्टोरेज में आता है। इसमें 120W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इस डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 20 July 2024 07:20 AM
share Share

रेडमी ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। रेडमी ने इस फोन का एक सुप्रीम चैंपियन एडिशन भी लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 24जीबी रैम और 1टीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन में 50 मेगापिक्सल के रियर और 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ 120W की चार्जिंग दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रेडमी K70 अल्ट्रा के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2712x1220 पिक्सल रेजॉलूशन केसाथ 6.67 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंरनी डॉल्बी विजन भी ऑफर कर रही है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में शाओमी शील्ड ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन 24जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में Immortalis-G720 GPU के साथ डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट दिया गया है।

Redmi K70 Ultra

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए रेडमी के इस फोन में आपको 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में फोन में दी गई बैटरी 5500mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:आखिर क्या है 'ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ', जिसने ठप कर दिए दुनिया भर के कंप्यूटर-लैपटॉप

ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Xiaomi Hyper OS पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 7 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी सेल शुरू हो गई है। फोन की शुरुआती कीमत 2599 युआन (करीब 29,930 रुपये) है।

(Photo: FoneArena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें