42 घंटे तक चलते हैं रेडमी के नए बड्स, जबर्दस्त साउंड क्वॉलिटी, कीमत भी बजट में
रेडमी बड्स 6 की भारत में एंट्री हो गई है। कंपनी के ये बड्स दमदार साउंड एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। इन बड्स की बैटरी लाइफ 42 घंटे तक की है। बड्स की कीमत 2999 रुपये है। लॉन्च ऑफर में इन्हें आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
रेडमी ने अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए इंडियन मार्केट में Redmi Buds 6 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन TWS इयरबड्स को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। अब इनकी एंट्री भारत में हुई है। रेडमी बड्स 6 की कीमत 2,999 रुपये है। इनकी सेल 13 दिसंबर से शुरू होगी। 13 से 19 दिसंबर के बीच यूजर इन्हें लॉन्च ऑफर में डिस्काउंट के बाद 2,799 रुपये में खरीद सकेंगे। सेल के लिए ये बड्स शाओमी इंडिया और शाओमी रिटेल के साथ अमेजन इंडिया पर भी उपलब्ध होंगे। ये बड्स तीन कलर ऑप्शन- आइवी ग्रीन, स्पेक्टर ब्लैक और टाइटन वाइट में लॉन्च किए गए हैं। इन बड्स की बैटरी लाइफ 42 घंटे तक की है। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रेडमी बड्स 6 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी के ये नए बड्स डयूल ड्राइवर सिस्टम के साथ आते हैं। इनमें दमदार बेस के लिए 12.4mm का डायाफ्राम ड्राइवर और एक 5.5mm का micro-piezoelectric सेरेमिक यूनिट दिया गया है। साथ ही कंपनी इनमें 49dB का ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन दे रही है, जो यूजर्स को शानदार इमर्सिव एक्सपीरियंस देगा। बड्स में तीन ट्रांसपेरेंसी मोड- रेग्युलर, इनहैंस वॉइस और ऐंबिएंट साउंड भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में कंपनी ब्लूटूथ 5.4 ऑफर कर रही है। हाइपर ओएस के जरिए इन बड्स को शाओमी फोन्स के साथ फटाफट पेयर किया जा सकता है। खास बात है कि बड्स में कैमरा कंट्रोल के लिए रिमोट शटर फंक्शन भी दिया गया है।
रेडमी के ये नए बड्स पावरफुल बैटरी के साथ आते हैं। बड्स में कंपनी 54mAh की बैटरी ऑफर कर रही है। वहीं, इसके चार्जिंग केस में 475mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ ये बड्स 42 घंटे तक का टोटल प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं। वहीं, बड्स सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक चल जाते हैं। 10 मिनट की क्विक चार्जिंग में ये बड्स 4 घंटे तक चल जाते हैं। चार्जिंग के लिए केस में यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसमें कंपनी हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट पैनल भी दे रही है, जो बैटरी और चार्जिंग स्टेटस की जानकारी देता है। डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए इनमें IP54 रेटिंग भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।