Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava blaze duo featuring two display and 64mp camera all set to launch on 16th december

16 दिसंबर को आ रहा दो स्क्रीन वाला Lava का शानदार फोन, मिलेगा 64MP का कैमरा

लावा ब्लेज डुओ की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी इस फोन को भारत में 16 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। यह फोन 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ आएगा। इसमें आपको 8जीबी तक की रैम मिलेगी। फोन की बैटरी के साथ प्रोसेसर भी दमदार है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 04:57 PM
share Share
Follow Us on

लावा (LAVA) इंडियन मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। इस अपकमिंग फोन का नाम Lava Blaze Duo है। कंपनी इस फोन को कुछ दिनों से टीज कर रही थी और अब इसकी लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। लावा का यह नया फोन 16 दिसंबर को लॉन्च होगा। फोन सेल के लिए कंपनी के ई-स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा। यह फोन लावा अग्नि 3 का अफोर्डेबल वेरिएंट होगा। यह ड्यूल स्क्रीन के साथ आएगा, 64 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर जैसे कई शानदार फीचर के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आएगा फोन

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 6.67 इंच के 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला सेकेंडरी डिस्प्ले रियर कैमरा मॉड्यूल के अंदर होगा और इस AMOLED डिस्प्ले का साइज 1.58 इंच रहने वाला है। कंपनी इस फोन को 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च करने वाली है। लावा का यह फोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आएगा।

Lava Blaze Duo

प्रोसेसर के तौर पर इसनें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन का AnTuTu स्कोर 500K+ है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है, जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:50MP के फ्रंट और रियर कैमरा वाला वीवो फोन हुआ सस्ता, कैशबैक भी, चौंका देगी डील

ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा। इसमें आपको कोई भी ऐड या ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा। फोन को कंपनी ऐंड्रॉयड 15 अपडेट भी देगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन को दो कलर ऑप्शन- सेलेस्टियल ब्लू और आर्क्टिक वाइट में लॉन्च करने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें