8MP के मेन कैमरा वाला Realme का नया पैड, मिलेगी 15W चार्जिंग, जल्द हो सकता है लॉन्च
रियलमी का नया पैड जल्द मार्केट में एंट्री करेगा। कंपनी के इस नए पैड का नाम रियलमी पैड 2 लाइट है। लॉन्च से पहले पैड को कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार पैड में कंपनी 15 वॉट की चार्जिंग और 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है।
रियलमी मार्केट में अपने नए पैड को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग पैड का नाम Realme Pad 2 Lite है। पैड की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच माइ स्मार्ट प्राइस ने इस डिवाइस को SIRIM और EMT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देख लिया है। SIRIM में डिवाइस के मॉनिकर को कन्फर्म किया गया है। वहीं, EMT सर्टिफिकेशन में कन्फर्म किया गया है कि पैड 15 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
पैड 2 का टोन्ड-डाउन वर्जन
शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि कंपनी पैड 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है क्योंकि कई सर्टिफिकेशन प्लैटफॉर्म्स पर RMP2402 नाम के एक डिवाइस को देखा गया था। हालांकि, लेटेस्ट SIRIM लिस्टिंग में यह कन्फर्म हुआ कि यह पैड 3 नहीं बल्कि पैड 2 का टोन्ड-डाउन वर्जन है। पिछली लीक्स के अनुसार यह पैड पहले की BIS सर्टिफिकेशन पास कर चुका है और इसे Camera FV5 पर भी देखा जा चुका है।
8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
BIS लिस्टिंग में इस अपकमिंग पैड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन कैमरा FV के अनुसार यह डिवाइस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस होगा। वहीं, इसके फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। माना जा रहा है कि पैड जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। फिलहाल आइए जान लेते हैं रियलमी पैड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रियलमी पैड 2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 2000x1200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पैड में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स का है। पैड 2 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Arm Mali G57 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। पैड 2 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है। पैड में दी गई बैटरी 8360mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।