32GB तक रैम वाले दो पावरफुल लैपटॉप लाया रेडमी, मिलेगा 16 इंच तक का डिस्प्ले, ये है खास
Xiaomi ने आज चीन ने अपने दो नए लैपटॉरप Redmi Book 14 2025 और Redmi Book 16 2025 को लॉन्च कर दिया है। ये नए मॉडल मजबूत एल्युमिनियम अलॉय से बने हैं। कितनी है नए लैपटॉप्स की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
Xiaomi ने आज चीन ने अपने दो नए लैपटॉरप Redmi Book 14 2025 और Redmi Book 16 2025 को लॉन्च कर दिया है। ये नए मॉडल मजबूत एल्युमिनियम अलॉय से बने हैं और इनमें CNC मशीन वाले हिंज लगे हुए हैं, जो सॉलिड बिल्ड क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं। दोनों लैपटॉप स्लीक हैं। रेडमी बुक 14 का वजन 1.36 किलोग्राम है और इसकी मोटाई 15.9 एमएम है, जबकि Redmi Book 16 का वजन 1.65 किलोग्राम है और इसकी मोटाई भी 15.9 एमएम है। चलिए डिटेल में जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
Redmi Book 14 2025 लैपटॉप की खासियत
रेडमी बुक 14 2025 लैपटॉप मॉडल में 2880×1800 रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ 14-इंच 2.8K डिस्प्ले है। यह लो-ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री व्यूईंग के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफाइड है। एफिशियंसी के लिए रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच खुद एडजस्ट होता है।
13th जेनरेशन के इंटेल कोर i5-220H प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप 32GB तक LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज प्रदान करता है, जो विंडोज 11 पर चलता है। इसमें हीट मैनेजमेंट के लिए एक डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम और क्वाइॉ, बैलेंस्ड और परफॉर्मेंस मोड के बीच स्विच करने के लिए "Fn+K परफॉर्मेंस सिल्केशन मोड" शामिल है।
स्मार्ट बैटरी AI पावर एफिशियंसी में सुधार करता है, वीडियो कॉल के दौरान बैटरी लाइफ को 22.6% तक बढ़ाता है। इसमें 56Wh की बैटरी है, जो 13.8 घंटे तक चल सकती है, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में 9.6% बेहतर है, और यह 100W GaN चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और केवल 32 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है।
Redmi Book 16 2025 लैपटॉप की खासियत
रेडमी बुक 16 2025 में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 2560×1600 रिजॉल्यूशन के साथ 16-इंच 2.5K डिस्प्ले है। यह अल्ट्रा-थिन बेजेल्स के साथ 90.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है, जो एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। रेडमी बुक 14 की तरह, इसमें 100% sRGB कलर गैमट, 400 निट्स ब्राइटनेस और लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री ऑपरेशन के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है।
यह मॉडल 13th जेनरेशन के इंटेल कोर i5-220H प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 32GB LPDDR5X रैम और 1TB PCIe 4.0 एसएसडी स्टोरेज है। डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम AI पर काम करता है, जो एक्सेल में 19.97% और फोटोशॉप में 18.24% तक परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। इसमें 72Wh की बैटरी है, जो 19.05 घंटे तक चल सकती है। GaN एडाप्टर के माध्यम से 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
दोनों लैपटॉप एक स्लीक यूनिबॉडी डिजाइन के साथ दिखने में बेहद शानदार है। इसमें 1.3 एमएम की-ट्रैवल के साथ फुल साइज कीबोर्ड, थ्री-लेवल बैकलाइट और प्रेजेंटेशन के दौरान फ्लेक्सिबिलिटी के लिए 180-डिग्री ओपनिंग की सुविधा मिलती है। कॉलीजन और हिंज टेस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि इन डिवाइस को डेली यूज के लिए बनाया गया है।
ढेर सारे पोर्ट और कनेक्टिविटी ऑप्शन
दोनों मॉडल में हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी-सी 3.2 जेन 2 पोर्ट, एक्टर्नल डिस्प्ले के लिए एचडीएमआई 2.1, दो यूएसबी-ए 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक यूएसबी-ए 2.0 पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ v5.2 शामिल हैं। इसके अलावा, दोनों लैपटॉप बेहतर विजुअल और ऑडियो के लिए डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करते हैं, साथ ही वीडियो कॉल के लिए डुअल स्पीकर, माइक्रोफोन और 1080p कैमरा भी है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Redmi Book 14 2025 की कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 4599 युआन (करीब 54,000 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट के लिए 4899 युआन (करीब 57,530 रुपये) और 32GB+1TB वेरिएंट के लिए 5199 युआन (करीब 61,050 रुपये) है।
Redmi Book 16 2025 की कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 4799 युआन (करीब 56,355 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट के लिए 5099 युआन (करीब 59,880 रुपये) और 32GB+1TB वेरिएंट के लिए 5399 युआन (करीब 63,400 रुपये) है। दोनों मॉडल फिलहाल चीन में शाओमी मॉल, जेडी डॉट कॉम और अन्य प्लेटफार्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।