Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme cheapest fastest gaming 6000mAh battery waterproof Narzo 80 Pro and Narzo 80x at 2000 rupees discount

₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी वाले फास्टेस्ट गेमिंग वाटरप्रूफ फोन, पहली सेल में मिल रहे 2000 रुपए सस्ते

Realme के दो बजट सेगमेंट फोन Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80X की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा रहा है। फोन में ढेर सारे दमदार फीचर्स हैं, जानिए इनके बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
₹11,999 में खरीदें 6000mAh बैटरी वाले फास्टेस्ट गेमिंग वाटरप्रूफ फोन, पहली सेल में मिल रहे 2000 रुपए सस्ते

Realme ने 9 अप्रैल को भारत में अपने दो बजट सेगमेंट फास्टेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन- Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80X लॉन्च किए हैं। आज दोपहर 12 बजे कंपनी की पहली सेल शुरू होगी जिसमें कई डील्स और डिस्काउंट शामिल हैं, जिससे आप दोनों स्मार्टफोन को 20,000 रुपये से कम में खरीद पाएंगे। Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80X की सेल ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर शुरू हो गई है। पहली सेल में फोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा रहा है। डिटेल में जानिए फोन के बारे में:

Realme Narzo 80 Pro 5G और Realme Narzo 80X की कीमत

Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत 17,999 रुपये और Realme Narzo 80X 5G की कीमत Amazon पर 11,999 रुपये से शुरू होती है। Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत 8GB+128GB के लिए 19,999 रुपये और 8GB+256GB के लिए 21,499 रुपये है। 12GB+256GB का हाई-एंड वैरिएंट 23,499 रुपये में उपलब्ध है। यह स्पीड सिल्वर, रेसिंग ग्रीन और नाइट्रो ऑरेंज सहित तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। आपको 1058 रुपये तक की नो-कॉस्ट EMI और 704 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 2000 रुपये की छूट है। इसमें 1500 रुपये की कूपन छूट और 500 रुपये की बैंक डिस्काउंट है।

ये भी पढ़ें:Samsung लाया ‘लोहा’ Tablet, ऊंचाई से फेंक दो या पानी में डुबा दो नहीं आएगी खरोंच

Realme Narzo 80X 5G की कीमत 6GB+126GB के लिए 13,999 रुपये और 8GB+128GB के लिए 14,499 रुपये है। स्मार्टफोन 652 रुपये तक की EMI और 434 रुपये तक के कैशबैक के साथ आता है। फोन को 2000 रुपये की छूट के साथ 11,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।

Realme Narzo 80 Pro 5G के फीचर्स

रियलमी फोन में 6.7 इंच का FHD+ 120Hz कर्व्ड AMOLED है। NARZO Pro सीरीज फोन की तरह ही इसे 2 Android OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट मिलने चाहिए। इसमें AI अल्ट्रा क्लैरिटी 2.0, AI स्नैप मोड और AI इरेज़र 2.0 है। Narzo 80 Pro 5G में OIS के साथ 50MP IMX882 सेंसर और 2MP का मोनोक्रोम कैमरा है और इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6000mAh की टाइटन बैटरी के साथ 80W फ़ास्ट चार्जिंग है और 4 साल की बैटरी लाइफ़ की गारंटी है।

Realme Narzo 80x के फीचर्स

रियलमी के इस फोन में 6.72 इंच का FHD+ 120Hz डिस्प्ले है। फोन 8GB तक रैम और 10GB तक वर्चुअल RAM से लैस है। Narzo 80x फोन में 50MP का रियर कैमरा है, और इसमें 2MP का पोर्ट्रेट रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में स्लीक 7.94mm स्पीड वेव डिज़ाइन है, इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 + IP69 रेटिंग है। इसमें 45W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग के लिए 6000mAh की बैटरी है।

ये भी पढ़ें:आ गए 43, 50, 55 इंच के तगड़े Smart TV, दमदार साउंड-डिस्प्ले से घर बनेगा थिएटर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें