Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi a3x smartphone featuring ai camera launched know features and specifications

बजट सेगमेंट में आया Redmi का नया फोन, AI कैमरा के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर

नए फोन को कंपनी ने 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस बजट हैंडसेट में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और एआई कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 May 2024 10:11 AM
share Share

बजट सेगमेंट में एक नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Redmi A3x है। कंपनी का यह नया डिवाइस दिखने में काफी हद तक रेडमी A3 जैसा है। नए फोन को कंपनी ने 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। इस बजट हैंडसेट में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और एआई कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, ग्रीन और वाइट में लॉन्च किया है। इसके ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट के कैमरा मॉड्यूल पर गोल्डेन रिंग और वाइट मॉडल पर सिल्वर रिंग दी गई है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.71 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में डीसी डिमिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बैक और फ्रंट पैनल के प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दिया गया है। फोन 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से यूजर 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

redmi

प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Unisoc T603 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल एआई कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओएस की बात करें तो रेडमी A3x ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ओएस पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:50MP सेल्फी कैमरे वाला नया सैमसंग फोन, कीमत देखते ही बन जाएगा खरीदने का प्लान

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन का अभी पाकिस्तान में लॉन्च किया है। इसकी कीमत PKR 18,999 रुपये है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन भारत में भी जल्द एंट्री करेगा।

(Photo: techgup)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें