50MP सेल्फी कैमरे वाला Samsung का नया फोन, कीमत देखते ही बन जाएगा खरीदने का प्लान
लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च करने वाली है। इसकी शुरुआती कीमत 26,999 रुपये है। फोन में 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है।
सैमसंग 27 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Samsung Galaxy F55 5G है। लॉन्च से पहले इस फोन की कीमत का खुलासा हो गया है। टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार कंपनी इस फोन को तीन वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी और 12जीबी+256जीबी में लॉन्च करने वाली है। टिपस्टर में अपने X पोस्ट में लिखा कि फोन का बेस वरिएंट 26,999 रुपये का होगा।
वहीं, इसके 8जीबी+128जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12जीबी+256जीबी वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी। पहले आई लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन के सभी वेरिएंट्स पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर करेगी। यह फोन 50 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा और 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आएगा। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह सुपर एमोलोड प्लस डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आएगा। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का हो सकता है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन 12जीबी तक की रैम के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
इस फोन को चार बड़े ओएस अपडेट मिलेंगे। साथ ही कंपनी इस फोन के लिए 5 साल तक सिक्योरिटी पैच भी रोलआउट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देने वाली है। IP67 रेटिंग वाले इस फोन में आपको Knox सिक्योरिटी भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.2, एनएफसी, वाई-फाई 6 और यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।