Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़flipkart big diwali sale ending tomorrow best deal on xiaomi 14 civi

32MP के दो सेल्फी कैमरे वाला फोन हुआ सस्ता, बिग दिवाली सेल में गजब का ऑफर, 31 अक्टूबर तक मौका

32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरे वाला धाकड़ फोन- शाओमी 14 सिवी फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। फोन पर सेल में कैशबैक और तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। यह बंपर सेल 31 अक्टूबर तक चलेगी।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल कल यानी 31 अक्टूबर को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप बंपर डिस्काउंट के साथ नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अब देर न करें। वहीं, अगर आप बेस्ट सेल्फी कैमरा वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो Xiaomi 14 CIVI आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 40,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1250 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

फोन पर 39,700 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। शाओमी के इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

शाओमी 14 सिवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.55 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले दे रही है। 1.5K रेजॉलूशन वाले इस AMOLED डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले सामने आए वनप्लस 13 के सारे स्पेसिफिकेशन, बहुत कुछ है खास

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 32 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। शाओमी का यह फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी ऑफर कर रही है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए फोन में आपको डॉल्बी ऐटमॉस भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें