Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Best 2GB daily data plans under 200 rupees by BSNL as they are cheaper than that of Jio and BSNL

Jio और Airtel दोनों से सस्ते हैं इस कंपनी के प्लान, ₹200 से कम में 2GB डेली डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के रीचार्ज प्लान बाकी कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। अगर आपको 2GB डेली डाटा की जरूरत है तो सबसे कम कीमत में BSNL प्लान्स का चुनाव किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 11:47 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय टेलिकॉम मार्केट में पिछले महीने बड़ी हलचल देखने को मिली और सबसे बड़ी तीन टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं। ऐसे में सरकार की ओनरशिप वाले ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान ही बाकियों के मुकाबले सस्ते हैं। अगर आपको ज्यादा डेली डाटा की जरूरत है तो सबसे कम कीमत में 2GB डेली डाटा वाले BSNL प्लान का चुनाव कर सकते हैं।

अगर आपके पास BSNL का सिम है तो आप Jio या Airtel के मुकाबले सस्ते में ढेर सारे डेली डाटा का फायदा ले सकते हैं। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के मुकाबले BSNL के प्लान सस्ते हैं और ज्यादा वैलिडिटी ऑफर कर रहे हैं। BSNL की ओर से 200 रुपये से कम कीमत वाले दो प्लान्स के साथ 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। आइए आपको इन प्लान्स के बारे में बताते हैं।

 

ये भी पढ़ें:महंगे रीचार्ज से परेशान, BSNL में कर सकते हैं पोर्ट; चेक करें नेटवर्क की स्थिति

197 रुपये वाला BSNL प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर पूरे 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनिलमिटेड कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी दिया जा रहा है। हालांकि, 2GB डेली डाटा का फायदा शुरूआती 18 दिनों के लिए ही मिलेगा। इसके अलावा बाकी वैलिडिटी पीरियड के लिए 40kbps स्पीड पर डाटा इस्तेमाल किया जा सकेगा। ऐसे में आप प्लान की वैलिडिटी 18 दिन की मान सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Airtel यूजर्स की टेंशन खत्म, महीनेभर अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है सबसे सस्ता प्ला

199 रुपये वाला BSNL प्लान

दूसरे 199 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में BSNL सब्सक्राइबर्स को पिछले प्लान की तरह ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं। इसके अलावा रोज 2GB डेली डाटा का फायदा भी इसमें मिल जाता है। यह प्लान पूरे एक महीने (30 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आता है और उन्हें ये सभी बेनिफिट्स 30 दिनों के लिए दिए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें