₹10 हजार से कम में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, कैमरा दमदार और परफॉर्मेंस भी मस्त
शाओमी का नया बजट फोन Redmi 14C भारतीय मार्केट का हिस्सा बना है और इसकी शुरुआती कीमत 10 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। फोन को 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi ने अपने रेडमी लाइनअप का नया बजट डिवाइस Redmi 14C लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के Redmi 13C के सक्सेसर के तौर पर मार्केट का हिस्सा बनाया गया है और इसमें 50MP कैमरा सेटअप के अलावा दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन में Android 14 पर बेस्ड HyperOS मिलता है और स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 4nm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर डिवाइस का हिस्सा है। Redmi 14C 5G को ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा।
कंपनी ने नया डिवाइस उन ग्राहकों के लिए पेश किया है, जो बजट प्राइस पर दमदार विकल्प खोज रहे हैं। इस फोन में प्रीमियम बैक फिनिश वाले डिजाइन के अलावा 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और 5G कनेक्टिविटी के चलते ग्राहकों को लेटेस्ट इंटरनेट स्पीड इनोवेशन का फायदा मिलेगा। इस फोन के साथ 33W चार्जिंग सपोर्ट वाला चार्जर भी बॉक्स में मिल रहा है, जबकि यह 18W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी इसे दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने वाली है।
ऐसे हैं Redmi 14C 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए बजट स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साध दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे बड़ा 120Hz डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन को TUV low blue light सर्टिफिकेशन मिला है और इसकी फ्लिकर-फ्री स्क्रीन आंखों पर दबाव नहीं डालेगी। अच्छी मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस के लिए इसमें 4nm प्रोसेस पर आधारित Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है और HyperOS मिलता है।
नए डिवाइस में डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है और 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। खास AI कैमरा फीचर्स के अलावा इसमें कई मोड्स और फिल्टर्स भी शामिल हैं। इसकी 5160mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इतनी रखी गई है Redmi 14C की कीमत
Redmi 14C 5G की सेल 10 जनवरी से शुरू होगी और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा Flipkart, Amazon और शाओमी रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 9,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपये और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शंस- स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज ब्लैक में उपलब्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।