Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi 13x spotted on sirim database launch expected soon may offer 108mp camera

आ रहा रेडमी 13 सीरीज का नया एक और जबर्दस्त फोन, मिल सकता है 108MP का मेन कैमरा

रेडमी अपने नए स्मार्टफोन- Redmi 13x को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। इसका मेन कैमरा 108MP का हो सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on

रेडमी आजकल अपने नए स्मार्टफोन- Redmi 13x को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच यह अपकमिंग फोन मलेशिया के SIRIM सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गया है। इस डेटाबेस में आने से यह माना जा रहा है कि फोन की लॉन्च डेट अब ज्यादा दूर नहीं है। इस फोन का मॉडल नंबर और रेडमी 13 4G का मॉडल नंबर एक ही है। ऐसे में इस नए फोन को रेडमी 13 4G का रीब्रैंडेड वर्जन भी कहा जा रहा है।

आ रहा रेडमी 13 सीरीज का नया एक और जबर्दस्त फोन, मिल सकता है 108MP का मेन कैमरा

फीचर्स की बात करें, तो लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.79 इंच का IPS LCD पैनल दे सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसका सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का हो सकता है। बैटरी की बात करें, तो फोन 5030mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़ें:शाओमी के नए पैड में 14 इंच का OLED डिस्प्ले, मिल सकती है 120W की चार्जिंग

रेडमी टर्बो 4 प्रो की भी होगी एंट्री

रेडमी अपने एक और नए फोन- टर्बो 4 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन अप्रैल में मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले आई लीक्स में इस फोन के बारे में कई डीटेल्स को शेयर किया जा चुका है। अब टिपस्टर एक्सपीरियंस मोर ने इस डिवाइस के बारे में कुछ और जानकारियां शेयर की हैं। टिपस्टर ने बताया कि यह फोन 6.8 इंच के फ्लैट 1.5K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आएगा। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस फोन में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक कवर दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8s एलीट देखने को मिल सकता है। फोन की बैटरी 7550mAh की होगी और यह 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें