Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 7 max expected to launch soon may come with 14 inch oled display and 120W charging

Xiaomi के नए पैड में 14 इंच का OLED डिस्प्ले, मिल सकती है 120W की फास्ट चार्जिंग, रैम 24GB तक

शाओमी पैड 7 मैक्स जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस पैड में 14 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह पैड 24जीबी तक की रैम के साथ आ सकता है। खास बात है कि इस पैड की बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on

प्रोडक्ट्स के सुझाव

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

शाओमी ने MWC 2025 में अपने नए टैबलेट- Pad 7 और Pad 7 Pro को लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी लाइनअपन का एक और टैब लाने की तैयारी कर रही है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार शाओमी के इस नए टैब का नाम Pad 7 Max हो सकता है। टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू के अनुसार कंपनी इस टैब में 14 इंच का OLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। पिछली लीक में कहा गया था कि यह पैड 24जीबी तक की रैम से लैस होगा और इसमें कंपनी 120W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।

Xiaomi के नए पैड में 14 इंच का OLED डिस्प्ले, मिल सकती है 120W की फास्ट चार्जिंग, रैम 24GB तक

शाओमी के इस अपकमिंग पैड के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि यह शाओमी पैड 6 मैक्स का अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकता है। फिलहाल आइए जान लेते हैं पैड 6 मैक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

पैड 6 मैक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

यह पैड 14 इंच के 2.8K LCD पैनल के साथ आता है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें कंपनी 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक का स्टोरेज ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। 6.53mm की स्लीक मेटल बॉडी वाले इस टैब में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

ये भी पढ़ें:7 हजार रुपये से कम में खरीदें 50MP कैमरे वाला मोटो फोन, तगड़ा डिस्काउंट भी

पैड की बैटरी 10000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खास बात है कि यह पैड 33 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी ऑफर करता है। ओएस की बात करें, तो यह ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI Pad 14 पर काम करता है। दमदार साउंड के लिए इसमें कंपनी डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट के साथ 8 स्पीकर सेटअप दे रही है। पैड का कीबोर्ड डिटैचेबल है और इसमें स्टायलस का भी ऑप्शन दिया गया है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।