Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphones under rupees 15000 offering up to 108mp camera top 3 option

15 हजार रुपये से कम के तीन धांसू फोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, बैटरी 6000mAh तक की

यहां हम आपको 15 हजार रुपये से कम के टॉप 3 फोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 6000mAh तक की बैटरी, 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 108MP तक के शानदार कैमरा सेटअप के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 05:02 PM
share Share

इस साल कई सारे स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। ऐसे में अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में आपके लिए एक से बढ़ कर एक डिवाइस मौजूद हैं। वहीं, अगर आपका बजट कम है, तो भी आपके पास ऑप्शन की कमी नहीं है। यहां हम आपको 15 हजार रुपये से कम के टॉप 3 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इन फोन में आपको 6000mAh तक की बैटरी, शानदार डिस्प्ले और 108MP तक के जबरदस्त कैमरा सेटअप के साथ कई धांसू फीचर देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

POCO M6 Plus 5G
फोन की कीमत फ्लिपकार्च पर 12,999 रुपये है। पोको के इस फोन में आपको 6.79 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन में आपको 5030mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo T3x 5G
फोन का 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 13499 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का डयूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। दमदार साउंड के लिए इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है।

ये भी पढ़ें:8GB और 12GB रैम वाले सैमसंग के 5G फोन हुए सस्ते, मिलेगा 32MP तक का कैमरा

Samsung Galaxy F15 5G
4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन 12,999 रुपये का मिल रहा है। फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया Super AMOLED डिस्प्ले 6.5 इंच का है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 5 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें