Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3x 5G India launch date confirm debut on 18 February vegan leather color changing back slimmest phone

18 फरवरी को दिल जीतने आ रहा वीगेन लेदर, कलर बदलने वाला सबसे पतला Realme फोन, मिलेंगे चार कैमरा

टेक कंपनी रियलमी ने खुलासा कर दिया है कि वह Realme P3x 5G को 18 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में पेश करने वाली है। यह फोन बहुत स्लिम होगा, साथ ही वीगेन लेदर बैक और कलर चेंजिंग पैनल के साथ आने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
18 फरवरी को दिल जीतने आ रहा वीगेन लेदर, कलर बदलने वाला सबसे पतला Realme फोन, मिलेंगे चार कैमरा

रियलमी ने अपनी P सीरीज के और स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। अब कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वह Realme P3x 5G को 18 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे भारत में पेश करने वाली है। Realme P3x 5G के लॉन्च के साथ भारत में अपने स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर रहा है। Realme की P-सीरीज का फोन (जिसमें अपकमिंग P3 Pro भी शामिल है) भी इसके साथ लॉन्च होगा। लेकिन दोनों फोन का डिज़ाइन बिलकुल अलग है। अब कंपनी ने खुद पोस्ट कर Realme P3x 5G के डिज़ाइन और कलर डिटेल्स को लीक कर दिया है।

Realme P3x 5G कलर चेंजिंग बैक और वेगन लेदर से लैस होगा

Realme P3x 5G के लूनर सिल्वर वैरिएंट में स्टेलर आइसफ़ील्ड डिज़ाइन की सुविधा है, फोन में एक ग्लास बैक पैनल है जो माइक्रोन-लेवल एनग्रेविंग तकनीक का यूज कर लाइट पड़ने पर कलर बदलेगा। यानी की रौशनी पड़ने पर फोन का बैक कलर बदलेगा।

ये भी पढ़ें:₹11000 से कम में खरीदें 108MP कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाले 3 बेस्ट फोन
Realme P3x 5G इस समय होगा भारत में पेश

सोफ्टर, प्रीमियम टच की तलाश करने वाले यूजर्स को Realme P3x 5G के मिडनाइट ब्लू और स्टेलर पिंक कलर वेरिएंट में आएगा। क्योंकि इन कलर वैरिएंट में आपको वीगेन लेदर बैक पैनल मिलेगा जो आरामदायक पकड़ और हल्का एहसास प्रदान करते हैं।

Realme P3x 5G है बहुत स्लिम

Realme P3x 5G में स्लिम प्रोफ़ाइल

फोन 7.94 मिमी की मोटाई है P3x 5G को हल्का डिज़ाइन किया गया है। P3 Pro की तरह, P3x को भी Flipkart, realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते आ रहा Realme का अंधेरे में चमकने वाला फोन; 6000mAh बैटरी से भी लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें