Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme P3 Pro Glow in the Dark Design launching in India on February 18 have 6000mAh battery 50MP OIS camera

अगले हफ्ते आ रहा Realme का अंधेरे में चमकने वाला फोन; 6000mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा से लैस

अगले हफ्ते भारत में Realme P3 Pro एंट्री करने वाला है। रियलमी पी3 प्रो में नेबुला डिज़ाइन होगा, जिससे फोन अंधेरे में चमकेगा। यह फोन इस सेगमेंट का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट वाला पहला फोन है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 Feb 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
अगले हफ्ते आ रहा Realme का अंधेरे में चमकने वाला फोन; 6000mAh बैटरी, 50MP OIS कैमरा से लैस

रियलमी अगले हफ्ते भारत में Realme P3 Pro को लॉन्च करने वाला है। रियलमी ने Realme P3 Pro की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी, यह फोन 18 फरवरी 2025 को भारत में दस्तक देगा। रियलमी ने खुलासा किया है कि रियलमी पी3 प्रो को विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए डिजाइन किया गया है। रियलमी पी3 प्रो में "नेबुला डिज़ाइन" होगा, जिसमें चमकदार रंग बदलने वाले फाइबर के साथ सेल्युलाइड बनावट है जिससे फोन अंधेरे में चमकेगा। इसके साथ ही यह फोन इस सेगमेंट का स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट की सुविधा के साथ आने वाला पहला फोन है।

Realme P3 Pro के कलर वैरिएंट

रियलमी पी3 प्रो तीन विशेष कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा: नेबुला ग्लो, सैटर्न ब्राउन और गैलेक्सी पर्पल। डिवाइस को Flipkart और Realme.com पर बेचा जाएगा। Realme P3 Pro की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है।

फोन अंधेरे में चमकेगा
ये भी पढ़ें:OnePlus 13R यूजर्स की मौज, आया बड़ा अपडेट, शानदार हुआ कैमरा अब आएंगी धांसू Photos

Realme P3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (संभावित)

Realme P3 Pro में एक गोलाकार रियर कैमरा मॉड्यूल दिखाया गया है जिसमें डुअल सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। फोन का प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS), f/1.8 अपर्चर और 24mm फोकल लेंथ के साथ 50MP सेंसर के साथ आएगा।

Realme P3 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। यह फोन वाटर रेजिस्टेंस होगा। Realme P3 के सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि इसमें 6000mAh की बैटरी होगी और यह 80W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC द्वारा संचालित होने वाला सेगमेंट का पहला फोन होगा।

Realme P3 Pro में मिलने वाले फीचर्स

Realme P3 Pro हाई फ्रेम-रेट गेमिंग को सपोर्ट करेगा। यह थर्मल मैनेजमेंट के लिए एक एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम के साथ भी आएगा। गेमिंग में सहायता के लिए बेहतर स्पर्श सटीकता के लिए स्क्रीन में हाई सेंस्टिविटी होगी। Realme P3 Pro को BGMI टूर्नामेंट-सर्टिफाइड परफॉरमेंस होगा। रियलमी पी3 प्रो में जीटी बूस्ट फीचर होगा। यह सॉफ़्टवेयर ऑप्टिमाइज़ेशन का यूज करके डिवाइस के गेमिंग परफॉरमेंस को बढ़ाएगा। यह फीचर अभी सिर्फ Realme GT 7 Pro फ्लैगशिप पर उपलब्ध है।

Realme P3 Pro की कीमत (लीक)

Realme P3 Pro को कम से कम 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हो सकता है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Realme P3 Pro के बेस मॉडल की कीमत लगभग 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इसका पहला मॉडल Realme P2 Pro, तीन कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध था: 8GB/128GB, 12GB/256GB, और 12GB/512GB, जिसकी शुरुआती कीमत ₹21,999 है।

ये भी पढ़ें:₹9999 में खरीदें AI कैमरा, 120Hz eye कम्फर्ट डिस्प्ले वाले ये दो दमदार फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें