Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p3x 5g chipset confirmed world first to come with dimensity 6400 5G

पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा Realme P3x 5G फोन, दुनिया का पहला जिसमें यह प्रोसेसर, देखें खासियत

Realme P3x 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। इसे Realme P3 Pro 5G के साथ 18 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। अब कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि अपकमिंग P3x 5G दुनिया का पहला फोन होगा, जो डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 12:10 PM
share Share
Follow Us on
पानी में डूबने पर भी चलता रहेगा Realme P3x 5G फोन, दुनिया का पहला जिसमें यह प्रोसेसर, देखें खासियत

Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme P3x 5G को लॉन्च करने के लिए तैयार है। हाल ही में कंपनी ने कंफर्म किया कि भारत में यह फोन 18 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। फोन की माइक्रोसाइट भी फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी ने इसके खास फीचर्स को टीज किया है। अब कंपनी ने इसका प्रोसेसर का भी खुलासा कर दिया है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि P3x 5G दुनिया का पहला फोन होगा, जो डाइमेंसिटी 6400 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी पहले ही बता चुकी है कि फो डबल IP रेटिंग के साथ आएगा और इसमें बड़ी बैटरी मिलेगी। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

रियलमी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Realme P3x 5G को Realme P3 Pro 5G के साथ 18 फरवरी दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो चुकी हैं, जिससे हिंट मिलता है कि इन्हें खासतौर से फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा।

Realme P3x 5G की खासियत

realme p3x 5g

फ्लिपकार्ट पर लाइव माइक्रोसाइट पर टीज की गई डिटेल्स के अनुसार, Realme P3x 5G स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी पैक करेगा। कहा जा रहा है कि इसमें सिंगल चार्ज में 473.58 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 35 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा। यह भी कहा जा रहा है कि फुल चार्ज में यह दो दिन चलेगा। फोन 7.94 एमएम पतला होगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन डुअल IP रेटिंग यानी IP68 + IP69 के साथ आएगा, जो कि सेगमेंट फर्स्ट है। इसके अलावा, फोन मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट भी होगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन - लूनर सिल्वर, स्टेलर पिंक और मिडनाइट ब्लू में लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:आ गई गोल एमोलेड डिस्प्ले, 10 दिन चलने वाली किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च, देखें कीमत

Realme P3 Pro 5G की खासियत

Realme P3 Pro 5G

माइक्रोसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, फोन तीन कलर ऑप्शन्स - नेबुला ग्रीन, सटर्न ब्राउन और गैलेक्सी पर्पल में लॉन्च होगा। यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जिसका बैक पैनल अंधेरे में चमकेगा। यह 7.99 एमएम पतला होगा और इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी मिलेगी। यह फोन ट्रिपल IP रेटिंग यानी IP68 + IP69 + IP66 के साथ आएगा। फोन में चारों तरफ कर्व्ड ग्रिप मिलेगी। इसके अलावा, यह सेगमेंट का पहला फोन होगा, जो स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर के साथ आएगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 6050 एमएम स्क्वायर का कूलिंग चैंबर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें