Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़prowatch x smartwatch launched in india with big amoled display check price

आ गई गोल एमोलेड डिस्प्ले, 10 दिन चलने वाली किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च, बस इतनी है कीमत

लावा के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड प्रोवॉच ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर ProWatch X को लॉन्च किया है। वॉच बड़े एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, लंबी बैटरी लाइफ और ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। चलिए जानते हैं कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
आ गई गोल एमोलेड डिस्प्ले, 10 दिन चलने वाली किफायती स्मार्टवॉच लॉन्च, बस इतनी है कीमत

लावा के स्मार्टवॉच एक्सेसरी सब-ब्रांड प्रोवॉच ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच के तौर पर ProWatch X को लॉन्च किया है। वॉच बड़े एमोलेड डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, लंबी बैटरी लाइफ और ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। चलिए डिटेल में जानते हैं इस नई स्मार्टवॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

वॉच में बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा

प्रोवॉच एक्स में 466×466 रिजॉल्यूशन, 500 निट्स ब्राइटनेस और 326 पीपीआई डेंसिटी के साथ 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो क्लियर विजुअल्स प्रदान करता है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल जाता है। ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 30 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले मजबूत होने के साथ ही फंक्शनल भी है। इसके फ्रेम को लाइॉवेट एल्यूमीनियम अलॉय से बनाया गया है। इसमें 110 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है।

prowatch x smartwatch

वॉच में ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

प्रोवॉच एक्स में ढेर सारे हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है। वॉच में VO2 मैक्स मेजरमेंट, बॉडी एनर्जी मॉनिटरिंग और कार्डियोवैस्कुलर जानकारी के लिए HRV ट्रैकिंग शामिल है। इसमें पोस्ट-वर्कआउट रिकवरी एनालिसिस, एरोबिक ट्रेनिंग इफेक्ट और ऑटोमैटिक एक्टिविटी डिटेक्शन के लिए इंटेलिजेंट एक्सरसाइज रिकॉग्निशन का फीचर भी है।

ये भी पढ़ें:18,000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, नया मॉडल आने से पहले बड़ा डिस्काउंट

वॉच 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, छह रनिंग कोर्स और स्मार्ट स्लीप टेक्नोलॉजी के साथ, फिटनेस और नींद के लिए डिटेल ट्रैकिंग भी प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें बेहतर हेल्थ मैनेजमेंट के लिए SpO2 मॉनिटरिंग और ब्रीदिंग एक्सरसाइज भी शामिल हैं। डुअल-कोर एडवांस्ड एक्शन ATD3085C चिपसेट और हाई-एक्यूरेसी HX3960 PPG सेंसर से लैस यह वॉच तेज परफॉर्मेंस और सटीक हेल्थ ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है।

लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी

बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि, यह 8 से 10 दिनों की बैटरी लाइफ, 5 घंटे की ब्लूटूथ कॉलिंग और 17 घंटे के GPS यूजेस प्रदान करती है। आउटडोर यूज के लिए डिजाइन की गई इसे वॉच में इनबिल्ट GPS, 6-एक्सिस मोशन सेंसर और एक अल्टीमीटर, बैरोमीटर और कंपास के साथ एक एक्सप्लोरर सूट है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए यह IP68 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी का कहना है कि यह 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में काम कर सकती है।

prowatch x smartwatch
ये भी पढ़ें:देसी ब्रांड लाया स्टाइलिश लुक वाले ईयरबड्स और हेडफोन, इतनी है कीमत

कलाई से कॉलिंग भी होगी

फिटनेस के अलावा, प्रोवॉच एक्स ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और इसमें 10 कॉन्टैक्ट भी सेव किए जा सकते हैं। वॉच में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स में फाइंड माय वॉच और फोन, वूमेन हेल्थ ट्रैकिंग, क्विक रिप्लाई, इवेंट रिमाइंडर और पोमोडोरो टाइमर शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच में AQI मॉनिटरिंग, जेस्चर कंट्रोल और स्टॉपवॉच और लैप ट्रैकिंग कैपेबिलिटी के साथ एक वर्ल्ड क्लॉक भी है।

कीमत, ऑफर और पहली सेल

प्रोवॉच एक्स की कीमत 4,499 रुपये है, जो एक इंट्रोडक्टरी प्राइस है। यह तीन स्ट्रैप वेरिएंट - सिलिकॉन, नायलॉन और मेटल में आती है। सभी में कॉस्मिक ग्रे कलर का केस है। कंपनी वॉच पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

प्री-ऑर्डर 15 फरवरी से 18 फरवरी, 2025 तक उपलब्ध हैं, जिसमें सभी बैंक कार्ड पर 1,000 रुपये की विशेष छूट है। इसकी बिक्री 21 फरवरी, 2025 को विशेष रूप से Flipkart पर शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें