Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p1 5g and p1 pro 5g first sale today know price and offer

Realme P1 सीरीज की पहली सेल, ₹15 हजार से कम में मिलेंगे तगड़े फीचर, बंपर डिस्काउंट भी

Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G की आज पहली सेल है। P1 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और यह रात 12 बजे तक चलेगी। P1 प्रो 5G की बात करें, तो इस फोन की लिमिटेड सेल शाम 6 बजे से 8 बजे तक लाइव रहेगी। पहली सेल में दोनों फोन को आप डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 01:05 PM
share Share

रियलमी के नए स्मार्टफोन- Realme P1 5G और Realme P1 Pro 5G की आज पहली सेल है। P1 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है और यह रात 12 बजे तक चलेगी। फोन दो वेरिएंट 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसके 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। ऑफर में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

P1 प्रो 5G की बात करें, तो इस फोन की लिमिटेड सेल शाम 6 बजे से 8 बजे तक लाइव रहेगी। यह फोन 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसके 128जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसके 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 20,999 रुपये खर्च करने होंगे। पहली सेल में इस फोन को आप 2 हजार रुपये के बैंक ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। फोन खरीदने वाले यूजर्स को Wireless 2 Neo केवल 899 रुपये में मिलेगा।

P1 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी P1 में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। वहीं, P1 प्रो में कंपनी 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दे रही है। दोनों फोन में आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर P1 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 और P1 प्रो में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए P1 5G में एलईडी फ्लैश कै साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

ये भी पढ़ें:लेदर बैक पैनल वाला सैमसंग का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा

दूसरी तरफ P1 प्रो के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा लगा है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए दोनों फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें