Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy c55 reaches offline stores before launch know details

लेदर बैक पैनल वाला Samsung का नया फोन, मिलेगा 50MP का सेल्फी कैमरा, प्रोसेसर भी दमदार

सैमसंग गैलेक्सी C55 लॉन्च से पहले ही ऑफलाइन स्टोर्स में पहुंच गया है। कंपनी इस फोन में शानदार स्टिच लेदर बैक पैनल ऑफर करने वाली है। यह फोन गैलेक्सी M55 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसमें कंपनी धांसू डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर भी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 22 April 2024 11:47 AM
share Share

सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। इसी बीच कंपनी की नई C सीरीज के फोन- Samsung Galaxy C55 ने लॉन्च से पहले ही ऑफलाइन स्टोर्स में पहुंच कर यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का मॉडल नंबर SM-C5560 है। हाल में इस फोन को TENAA और गीकबेंच पर भी देखा गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी गैलेक्सी C55 को इस महीने के आखिर तक सेल के लिए उपलब्ध करा देगी।ऑफलाइन स्टोर पर डिस्प्ले के लिए रखे गए फोन के फोटो सामने आए हैं। 

फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फोन कम से कम ब्लैक और ऑरेंज कलर ऑप्शन में जरूर लॉन्च होगा। फोटो में यह भी देखा जा सकता है कि कंपनी इस फोन के बैक पैनल पर स्टिच किया हुआ प्लेन लेदर डिजाइन ऑफर करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का यह अपकमिंग गैलेक्सी M55 का रीब्रैंडेड वर्जन होगा और इसे सेल के लिए कंपनी अमेजन इंडिया पर उपलब्ध कराएगी।

samsung

इन फीचर्स के साथ आ सकता है सैमसंग गैलेक्सी C55
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है।

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल होगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 5000mAh की होगी, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस फोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च करेगी। कुछ चाइनीज टेक ब्लॉगर्स के अनुसार यह फोन 26 अप्रैल को लॉन्च हो सकता है और इसकी सेल 28 अप्रैल से शुरू होगी। फोन की भारत में भी जल्द लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।

ये भी पढ़ें:सबके पास होगा iPhone, सस्ते हुए ये तीन मॉडल, लिस्ट में iPhone 15 भी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें