Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio offering free netflix in rupees 650 cheaper postpaid plan than airtel

एयरटेल से 650 रुपये सस्ते Jio के इस प्लान ने मचाया बवाल, नेटफ्लिक्स फ्री, 5G डेटा भी

जियो के नेटफ्लिक्स वाले पोस्टपेड प्लान ने एयरटेल की टेंशन बढ़ा दी है। कंपनी एयरटेल से 650 रुपये सस्ते प्लान में नेटफ्लिक्स के फ्री ऐक्सेस के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और कॉलिंग ऑफर कर रही है। यह प्लान तीन अडिशनल फैमिली सिम का भी ऑप्शन देता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एयरटेल को बड़ी टेंशन दे दी है। कंपनी एयरटेल के 650 रुपये सस्ते पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स का फ्री ऐक्सेस दे रही है। जियो का यह प्लान 749 रुपये का है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रही है। एयरटेल की बात करें, तो नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाला कंपनी का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 1399 रुपये है। दोनों कंपनियों के प्लान अडिशनल फैमिली सिम भी ऑफर करते हैं। चलिए डीटेल में जानते हैं कि जियो का सस्ता प्लान बेहतर है या एयरटेल का प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।

रिलायंस जियो का 749 रुपये वाला प्लान
749 रुपये के मंथली रेंटल वाले जियो के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 100जीबी डेटा मिलेगा। एलिजिबल यूजर्स को प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी दिया जा रहा है। प्लान तीन अडिशन फैमिली सिम का भी ऑप्शन देता है। कंपनी अडिशनल सिम को इंटरनेट के लिए हर महीने अलग से 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इसमें आपको रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।

प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान 2 साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का भी फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स जियो टीवी और जियो सिनेमा भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि इस प्लान में अडिशनल सिम को जोड़ने का मंथली चार्ज 99 रुपये है।

एयरटेल का 1399 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान एक रेग्युलर और तीन फ्री फैमिली ऐड ऑन सिम के साथ आता है। कंपनी इस प्लान में प्राइमरी यूजर को इंटरनेट यूज करने के लिए 150जीबी डेटा ऑफर कर रही है। ऐड-ऑन कनेक्शन को प्लान में हर महीने 30जीबी डेटा दिया जा रहा है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें:वॉट्सऐप लाया वॉइस मेसेज के लिए सबसे जरूरी फीचर, लंबे समय से था इंतजार

यह प्लान नेटफ्लिक्स बेसिक के मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इसमें आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। प्लान में कंपनी विंक म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें