50 इंच का नया Smart TV, बिना रिमोट कर सकेंगे कंट्रोल, मिलेगा जबरदस्त साउंड, कीमत भी कम
TCL ने 50 इंच के नए स्मार्ट टीवी- 50T5K को लॉन्च कर दिया है। दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टीवी में Onkyo Hi-Fi साउंड दिया गया है। टीवी को बिना रिमोट भी कंट्रोल किया जा सकता है। टीवी 1 लाख घंटे तक वाइब्रेंट और एक्यूरेट कलर परफॉर्मेंस देगा।
TCL ने मार्केट में 50 इंच के नए स्मार्ट टीवी- 50T5K को लॉन्च कर दिया है। यह टीवी कई शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें कंपनी 4जीबी रैम और 64जीबी का स्टोरेज के रही है। दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए टीवी में Onkyo Hi-Fi साउंड दिया गया है। टीवी की खास बात है कि इसे बिना रिमोट भी कंट्रोल किया जा सकता है। टीसीएल के इस नए टीवी की सेल 31 अगस्त से शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं इस टीवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस टीवी में 50 इंच का QLED क्वॉन्टम डॉट डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 98% के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। कंपनी ने इस टीवी को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए खास तरह से डिजाइन किया है। दावा किया जा रहा है कि यह टीवी 1 लाख घंटे तक वाइब्रेंट और एक्यूरेट कलर परफॉर्मेंस देगा। पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें क्वॉन्टम डॉट प्रो 2024 टेक्नोलॉजी भी दे रही है। लो-ब्लू लाइट के लिए टीवी को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन भी मिला है।
टीवी में बिल्ट-इन T2 इमेज क्वॉलिटी चिप और डॉल्बी विजन भी ऑफर किया जा रहा है। 178 डिग्री के वाइड व्यूइंग ऐंगल वाले इस टीवी में 4जीबी रैम और 64जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। ज्यादा रैम और स्टोरेज टीवी की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने का काम करते हैं। साथ ही इससे टीवी में ऐप्स को सेव करने के लिए भी काफी जगह मिल जाती है। टीसीएल का यह नया टीवी 12nm 1.9 GHz A55 प्रोसेसर पर काम करता है।
दमदार साउंड के लिए टीवी में कंपनी Onkyo Hi-Fi साउंड दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 HDMI 2.1 पोर्ट, 2 USB A 3.0 पोर्ट, 1 USB-A 2.0 पोर्ट, एक AV इनपुट, एक RJ45 ईथरनेट पोर्ट, एक RF ऐंटेना इनपुट और एक 3.5mm ऑडियो आउटपुट जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। टीवी में फार-फील्ड हैंड्स-फ्री एआई वॉइस कंट्रोल और स्क्रीन कास्टिंग का फीचर दिया गया है, ताकि यूजर बिना रिमोट भी इस टीवी को कंट्रोल कर सकें। बताते चलें कि यह टीवी अभी चीन में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 2099 युआन (24,700 रुपये) है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।