Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Neo 7 SE Launch Timeline Confirmed get 7000mAh Battery officially coming in February

चार्जिंग की टेंशन खत्म: 7000mAh की दमदार बैटरी के साथ आ रहा Realme Neo 7 SE फोन, 3 दिन चलेगा

Realme आधिकारिक तौर पर Neo सीरीज के तहत अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Neo 7 SE के अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि कर दी है। Realme Neo 7 SE में 7000mAh की विशाल बैटरी देखने को मिल सकती है जो फोन की बड़ी खासियत होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on

Realme ने आधिकारिक तौर पर Neo सीरीज के तहत अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme Neo 7 SE के अपकमिंग लॉन्च की पुष्टि की है। यह घोषणा रेडमी के टर्बो 4 के लॉन्च के तुरंत बाद आई है, जिसमें मीडियाटेक का डाइमेंशन 8400 चिपसेट भी है। रेडमी मॉडल में डाइमेंशन 8400 अल्ट्रा है, जबकि रियलमी के डिवाइस में डाइमेंशन 8400 मैक्स वेरिएंट शामिल होने के लिए तैयार है। Realme Neo 7 SE में 7000mAh की विशाल बैटरी देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं Realme Neo 7 SE के बारे में।

Realme Neo 7 SE की लॉन्च टाइमलाइन

Realme Neo 7 SE की शुरुआत फरवरी में होने की उम्मीद है, यह फोन अगले चीन में दस्तक दे सकता है। Realme ने अभी तक भारत या अन्य क्षेत्रों में इसकी उपलब्धता की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें:10,000 रुपये से कम में खरीदें ये 5 धाकड़ 5G फोन्स, सबसे सस्ता ₹7999 का

Realme Neo 7 SE की डिटेल्स

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने जानकारी दी है कि Realme Neo 7 SE के सबसे खास फीचर्स में से एक इसकी बड़ी 7,000mAh की बैटरी है। Realme ने फोन का मॉनिकर कंफर्म कर दिया है कि यह Realme Neo 7 SE ही होगा। फोन में लेटेस्ट और दमदार चिपसेट Dimensity 8400 Max देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में बड़ी बैटरी है, जो लगभग 3 दिन या उससे ज्यादा का भी बैकअप दे सकती है।

इसी के साथ बड़ी बैटरी के लिए फोन में बेहतर हीट मैनेजमेंट सिस्टम भी देना होगा। हालांकि Realme Neo 7 SE की आधिकारिक कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यह फोन Realme Neo 7 की तुलना में अधिक किफायती होगा जो CNY ​​2,099 (लगभग ₹24,000) से शुरू होती है।

ये भी पढ़ें:पूरे साल No रिचार्ज, 5 रुपए में रोज मिलेगा 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स-SMS सब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें