Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Neo 7 price leaked before tomorrow launch from realme own site price 29219 rupees

रियलमी ने गलती से रिवील की Realme Neo 7 की कीमत, सिंगल चार्ज में चलेगा 3 दिन

Realme Neo 7 Price Leak: रियलमी कल 11 दिसंबर को अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च करने वाला है। लेकिन इससे पहले ही इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत चीन की रियलमी की साइट पर सामने आ गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on

Realme Neo 7 Price Leak: चीन की टेक कंपनी रियलमी कल 11 दिसंबर को अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Realme Neo 7 को लॉन्च करने वाला है। नया फोन Realme GT Neo 6 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च होगा। Realme Neo 7 को पहले ही मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने के लिए टीज किया जा चुका है। अब रियलमी की खुद की साइट से Neo 7 की कीमत लीक हो गई है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट पर चलेगा और इसमें 7000mAh की बैटरी होगी।

कंपनी ने बताया कि Realme Neo 7 चीन में 11 दिसंबर को स्थानीय समयानुसार दोपहर 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 2:30 बजे) लॉन्च होगा। यह फोन रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स पर पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹222 खर्च कर 30 दिन चलाएं तूफान की स्पीड से चलने वाला Unlimited इंटरनेट

Realme Neo 7 की कीमत (लीक)

रियलमी नियो 7 के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत चीन में रियलमी की साइट पर ¥2499 (लगभग 29,219 रुपये) लिस्ट हुई है। फोन को 2 मिलियन से ज्यादा के AnTuTu स्कोर के साथ आने के लिए टीज किया गया है।

Realme Neo 7 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट और 7000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है जो 120W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली है। यह धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन वाला बड़ा एमोलेड फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है।

फोन 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और क्रिस्टल अर्मोर गिलास प्रोटेक्शन से लैस है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। इसमें 16GB तक रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। फोन एंड्रायड 15 पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें:₹9069 तक धड़ाम हुई Redmi के 3 बाहुबली फोन की कीमत; पाएं 200MP कैमरा जैसे फीचर्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें