Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lava Blaze 3 5G Key Details And Pricing Officially Confirmed Via Amazon Microsite price 9999 rupees

9,999 रुपये में आ रहा Lava का 12GB रैम, 50MP AI कैमरा और Vibe Light वाला पहला फोन

Lava ने कुछ दिन पहले आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि Lava Blaze 3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। अब Lava Blaze 3 5G फोन की कीमत और फीचर्स खुलासा अमेजन की माइक्रोसाइट ने कर दिया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:25 AM
share Share

Lava ने दो दिन पहले आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी कि Lava Blaze 3 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। कंपनी फोन के रियर डिज़ाइन को पहले टीज़ कर दिया है। हालांकि अभी तक लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन अब Lava Blaze 3 5G फोन की कीमत और फीचर्स खुलासा अमेजन की माइक्रोसाइट ने कर दिया है। लावा का यह अपकमिंग स्मार्टफोन अमेजन के माध्यम से उपलब्ध होगा।

Lava Blaze 3 5G की डिटेल्स का हुआ खुलासा

लावा ब्लेज़ 3 5जी की कीमत को लेकर अमेजन की माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन 9,999 रुपये (बैंक ऑफर सहित) के स्पेशल प्राइस पर आएगा। अब अगर डिज़ाइन की बात करें तो इसके रियर पैनल पर एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक ऑरा लाइट (Vibe Light) है। इसमें एक प्रीमियम ग्लास बैक डिज़ाइन होगा और यह दो कलर वैरिएंट - ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड में आएगा। इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट है।

 

ये भी पढ़े:Flipkart Big Billion Days सेल में पहली बार ₹20,000 से कम में मिलेगा Apple iPad
लावा ब्लेज़ 3 5जी की कीमत

 

Lava Blaze 3 5G के स्पेक्स और फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है, जिसे 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसमें 6GB वर्चुअल रैम भी शामिल है। इसके रियर पैनल पर 50MP का मैंन और 2MP सेकेंडरी AI रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा है। डिवाइस में 5000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। फोन फेस अनलॉक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर को सपोर्ट करता है।

 

ये भी पढ़े:खुशखबरी: ₹2500 सस्ता हुआ Samsung का यह 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें