Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme Launched 4 new smart tv In India With 43 to 65 inch UHD Display 40W Speakers price starts at 41999 rupees

Realme लाया 43, 50, 55, 65 इंच के Smart TV, मिलेगा जबरदस्त साउंड, बड़ी स्क्रीन का मजा, कीमत ₹41999 से शुरू

Realme Launched New Smart TV: रियलमी ने भारत में अपनी नई टेलीविज़न रेंज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 साइज़ में टीवी को लॉन्च किया है। नए टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच पेश किया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:00 AM
share Share

Realme Launched New Smart TV: रियलमी ने भारत में अपनी नई टेलीविज़न रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट टीवी सीरीज को Realme TechLife Cinesonic नाम दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 4 साइज़ में टीवी को लॉन्च किया है। नए टीवी को 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच पेश किया गया है। स्क्रीन साइज, डिस्प्ले तकनीक और ऑडियो में फीचर्स होने के अलावा सभी ऑप्शन के स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसे हैं।

Realme टेकलाइफ सिनेसोनिक टीवी की कीमत

Realme TechLife Cinesonic TV रेंज के 43-इंच वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 50-इंच मॉडल की कीमत 53,999 रुपये है। वहीं 55-इंच और 65-इंच QLED टीवी की कीमत क्रमशः 66,999 रुपये और 85,999 रुपये है। यह टेलीविजन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Realme टेकलाइफ सिनेसोनिक टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

रियलमी टेकलाइफ सिनेसोनिक टेलीविजन 43, 50, 55 और 65-इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 43 और 50-इंच वेरिएंट में एक एलईडी डिस्प्ले है जबकि 55 और 65-इंच मॉडल QLED टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं जो वाइब्रेंट विजुअल और बेहतर एक्सपीरियंस के लिए हाई ब्राइटनेस प्रदान करता है। सभी चार टीवी UHD 4K रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। ये टीवी HDR10 और Dolby Vision को सपोर्ट करते हैं।

 

ऑडियो के लिए Realme TechLife Cinesonic टेलीविजन 40W के साउंड आउटपुट के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं। वर्चुअल और सिनेमैटिक सराउंड साउंड के लिए DBX की टोटल सोनिक तकनीक है। टीवी क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है। टीवी 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करते हैं। टीवी स्क्रीन मिररिंग और प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अन्य जैसे पॉपुलर ओटीटी ऐप पहले से ही इंस्टॉल आते हैं। टीवी तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें