रियलमी की हॉलिडे सीजन सेल ने मचाई लूट, 10 हजार रुपये तक सस्ते हुए स्मार्टफोन, इयरबड्स पर भी छूट
रियलमी की हॉलिडे सीजन सेल में आपके लिए जबर्दस्त डील्स लाइव हैं। इस बंपर सेल में कंपनी स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। सेल में आप रियलमी के इयरबड्स को भी शानदार ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।
नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन पर लाइव Realme Holiday Season Sale आपके लिए ही है। इस धमाकेदार सेल में आप रियलमी के स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में कंपनी के AIOT प्रोडक्ट्स (इयरबड्स) पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डील में Realme 70 Turbo 5G, Realme GT 6T और Realme GT 7 Pro जबर्दस्त ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। वहीं, अगर आप Realme P1 5G खरीदने की सोच रहे हैं, यह भी आज से फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर पर ऑफर्स के साथ लिस्ट हो गया है। आइए जानते हैं डीटेल।
स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक का कूपन डिस्काउंट
रियलमी नारजो 70 टर्बो 5G फोन के 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। सेल में अमेजन पर यह 2500 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसी तरह फोन के 8जीबी रैम और 12जीबी रैम वाले वेरिएंट पर कंपनी 2 हजार रुपये की छूट दे रही है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन इसी ऑफर के साथ मिल रहा है।
रियलमी GT 6T 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। अमेजन पर सेल में फोन के बेस वेरिएंट (8जीबी + 128जीबी) को आप 7 हजार रुपये और टॉप-एंड वेरिएंट (12जीबी + 512जीबी) को 10 हजार रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर यही कूपन डिस्काउंट आपको कंपनी की ऑफिशिल वेबसाइट पर भी मिलेगा।
रियलमी GT 7 प्रो खरीदने की सोच रहे हैं, यह फोन अमेजन पर 3 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट या 5 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ आपका हो सकता है। यह डील अमेजन इंडिया पर लाइव है। वहीं, अगर आप इस फोन को कंपनी के ई-स्टोर से खरीदते हैं, तो आपको 3 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ Techlife Studio H1 फ्री मिलेंगे। रियलमी P1 5G की बात है, तो यह फोन सेल में 2 हजार रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ आपका हो सकता है। बताते चलें कि इस बंपर सेल में रियलमी बड्स T310, रियलमी बड्स एयर 6, रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को आप 500 रुपये तक की छूट पर खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।