Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo reno 13 indian variant live phone leaked ahead of global launch

लॉन्च से पहले सामने आया Oppo Reno 13 के इंडियन वेरिएंट का फोटो, जबर्दस्त है लुक

ओप्पो रेनो 13 भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले एक लीक में फोन के इंडियन वेरिएंट का लाइव फोटो लीक हुआ है। फोन का लुक काफी शानदार है। यह फोन शानदार फ्रंट कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर से लैस है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 11:24 AM
share Share
Follow Us on

ओप्पो अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Oppo Reno 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई सीरीज के कैमरा फोकस्ड फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकते हैं। कंपनी ने इस सीरीज के फोन को नवंबर में चीन में लॉन्च किया था। ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज की एंट्री जनवरी 2025 में हो सकती है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने ओप्पो 13 के इंडियन वेरिएंट के लाइव इमेज को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लीक में इस फोन के ब्रैंड न्यू डार्क ब्लू या पर्पल शेड को देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि यह शेड इंडियन मार्केट के लिए एक्सक्लूसिव होगा।

चीन में ओप्पो रेनो 13 ब्लैक, ब्लू और पर्पल कलर ऑप्शन में आता है। फोन के डिजाइन की बात करें, तो चाइनीज और इंडियन वेरिएंट में यूजर्स को कोई फर्क नहीं दिखेगा। ओप्पो रेनो 13 में कंपनी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप दे रही है, जो रिंग शेप एलईडी के साथ आता है। लीक में दिखाए गए फोन के इंडियन वेरिएंट में कैमरा आइलैंड के पास ग्लो दिख सकता है, जो लाइट के रिफ्लेक्शन की वजह से हो सकता है। फोन का बैक पैनल ग्लास का हो सकता है। डिवाइस का फ्रेम भी मजबूत मेटल का लग रहा है। फिलहाल आइए जानते हैं ओप्पो रेनो 13 के चाइनीज वेरिएंट में ऑफर किए जा रहे फीचर्स के बारे में।

Photo: 91 Mobiles

ओप्पो रेनो 13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.59 इंच का 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Mali-G615 MC6 GPU के साथ डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के अपडेट से परेशान हुए यूजर, बार-बार रीस्टार्ट हो रहा यह पॉप्युलर फोन

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रवाइड ऐंगल कैमरा दे रही है। सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5600mAh की है। यह बैटरी 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें