यूजर्स पर चला Realme के नए फोन का जादू, टूट गए फर्स्ट डे सेल के सारे रिकॉर्ड, गजब हैं फीचर
रियलमी GT7 प्रो ने पहली सेल में कमाल कर दिया है। चीन में इस फोन ने कंपनी के सभी नए प्रोडक्ट्स की फर्स्ट डे सेल के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। फोन को चीन में मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स की वजह इसके शानदार फीचर हैं।
रियलमी के नए स्मार्टफोन- Realme GT7 Pro ने पहली सेल में कमाल कर दिया है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार चीन में इस फोन ने कंपनी के सभी नए प्रोडक्ट्स की फर्स्ट डे सेल के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत चीन में 3599 युआन (करीब 42,600 रुपये) है। फोन को चीन में मिले जबर्दस्त रिस्पॉन्स की वजह इसके शानदार फीचर हैं। कंपनी इस फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर और 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
रियलमी GT7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 2K Eco2 Sky Screen ऑफर कर रही है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी के UFS 4.0 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए रियलमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 6500mAh की है।
यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। IP68 और IP69 रेटिंग वाले इस फोन में आपको बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। बताते चलें कि भारत में इस फोन की एंट्री 26 नवंबर को होने वाली है।
(Photo: GSM Arena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।