स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन ला रहा वनप्लस, लॉन्च से पहले Ace 5 के भी फीचर लीक
वनप्लस एस 5 और एस 5 प्रो स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। एक टिपस्टर के अनुसार वनप्लस एस 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। साथ ही टिपस्टर ने वनप्लस एस 5 के भी फीचर को लीक किया है।
वनप्लस ने बीते दिनों अपने नए स्मार्टफोन- OnePlus 13 को लॉन्च किया है। अब वनप्लस के दो और नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। कंपनी के ये फोन OnePlus Ace 5 सीरीज के हैं। इस सीरीज में कंपनी वनप्लस एस 5 और एस 5 प्रो हैंडसेट ऑफर करने वाली है। नए डिवाइसेज की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि वनप्लस एस 5 प्रो स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 3300 युआन (करीब 39 हजार रुपये) हो सकती है। इसके अलावा डीसीएस ने अपकमिंग वनप्लस एस 5 के फीचर्स को भी लीक किया है। आइए जानते हैं डीटेल।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर डीसीएस के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 8T OLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह BOE X2 पैनल 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वनप्लस के इस फोन में 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 512जीबी तक का UFS 4.0 स्टोरेज दिया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर कर सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। टिपस्टर की मानें, तो कंपनी इस फोन में 6000mAh की बैटरी दे सकती है।
यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी इस सीरीज के फोन्स को इस महीने या दिसंबर में चीन में लॉन्च कर सकती है। सीरीज का प्रो वेरिएंट केवल चीन में ऑफर किया जाएगा। वहीं, एस 5 ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 13R के नाम से एंट्री कर सकता है।
(Photo: tikgadget)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।