Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt7 pro confirmed to launched on 4th november in china

सामने आई Realme GT7 Pro की लॉन्च डेट, 4 नवंबर को होगा लॉन्च, मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

Realme GT7 Pro पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। इसके कई टीजर सामने आ चुके हैं। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। फोन 4 नवंबर को चीन में लॉन्च होगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:27 PM
share Share

Realme GT7 Pro पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं। इसके कई टीजर सामने आ चुके हैं और अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। रियलमी ने कंफर्म किया है कि 4 नवंबर को चीन में होने वाले इवेंट में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT7 Pro को लॉन्च किया जाएगा। इनवाइट में कंपनी ने फोन के ऊपरी हिस्से की तस्वीर भी शेयर की है।

realme gt7 pro
realme gt7 pro

हाल ही में कंफर्म ने यह भी कंफर्म किया था भारत में इसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा और यह भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जो स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस होगा। साथ में कंपनी ने यह भी खुलासा किया था कि फोन ने AnTuTu बेंचमार्क पर 3 मिलियन से अधिक स्कोर बनाए हैं।

realme gt7 pro

फोन में दुनिया का पहला ऐसा डिस्प्ले

फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी चीन में एक इवेंट आयोजित करेगी, जिसमें GT7 Pro में इस्तेमाल किए गए डिस्प्ले का खुलासा किया जाएगा। कंपनी इसे दुनिया की पहली इको² स्काई स्क्रीन कह रही है, जो 10,000 युआन के भीतर सबसे अच्छी स्क्रीन को चुनौती देगी। कंपनी के अनुसार, यह डिस्प्ले सबसे अच्छा आई प्रोटेक्शन, बेस्ट कलर क्वालिटी और लो पावर कंजंप्शन प्रदान करेगा।

ये भी पढ़ें:आईपैड मिनी 7 की सेल आज से शुरू, देखें अलग-अलग वेरिएंट की कीमत और खासियत

कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त

पिछली अफवाहों के आधार पर, फोन में डीसी डिमिंग के साथ एक विषेश रूप से कस्टमाइज की गई सैमसंग क्वाड माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन होगी। कहा जा रहा है कि इसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सेल का IMX882 1/1.95″ पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

फोन में 6500mAh बैटरी

फोन में 6500mAh की कार्बन सिलिकॉन बैटरी होने की उम्मीद है, जो फ्लैगशिप में सबसे बड़ी है और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके 16GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद कर सकते हैं। इसमें क्वालकॉम अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट, IP69 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और लगभग 9 एमएम पतली बॉडी मिलने की बात भी कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें