लॉन्च से पहले सामने आया Realme के नए फोन का धांसू लुक, मिलेगा शानदार डिस्प्ले, चार्जिंग 100W की
रियलमी GT नियो 6 का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसमें आप इस अपकमिंग फोन के फ्रंट डिजाइन को देख सकते हैं। लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में शानदार कैमरा सेटअप देने वाली है। फोन का डिस्प्ले भी जबर्दस्त होगा। यह फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
रियलमी अपने नए स्मार्टफोन- Realme GT Neo 6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कंपनी इस फोन के डिस्प्ले के बारे में खुलासे कर रही है। इस दौरान फोन के डिजाइन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब वीबो पर इस फोन का फर्स्ट लुक सामने आया है। इसमें आप इस अपकमिंग फोन के फ्रंट डिजाइन को देख सकते हैं।
शेयर किए गए फोटो में तीन फोन दिख रहे हैं। इनमें बीच वाला Realme GT Neo 6 SE है। इसके बगल में जो दो फोन हैं, उनके बारे में लीक में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन दिखने में ये एक ही सेगमेंट के लग रहे हैं। हालांकि, ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि रियलमी GT Neo 6 SE के बेजल्स बाकी दोनों डिवाइसेज से मुकाबले चारों तरफ से थोड़े ज्यादा पतले हैं।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्सकंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि GT Neo 6 का डिजाइन हल्के कर्व्ड स्क्रीन वाला होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस फोन में 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का BOE 8T LTPO डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का होगा। रियलमी का यह फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में कंपनी OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ सोनी कैमरा देने वाली है। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैटरी 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर काम करेगा। बताते चलें कि यह फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।