Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio bharat phone new plan offering 28gb data with jio cinema premium

Jio लाया गजब का प्लान, 234 रुपये में 56 दिन तक जियो सिनेमा फ्री, खूब सारा डेटा और कॉलिंग भी

कंपनी का यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको रोज 0.5जीबी के साथ टोटल 28जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। यह प्लान जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 10:27 AM
share Share

जियो अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड लाया है। कंपनी का यह प्लान 234 रुपये का है। इसे कंपनी ने जियो भारत फोन (JioBharat Phone) के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इसमें आपको रोज 0.5जीबी के साथ टोटल 28जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। यूजर्स को इसमें पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यूजर्स को इस प्लान में जियो सिनेमा के साथ JioSaavn का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

जियो भारत फोन का 123 रुपये वाला प्लान
जियो भारत फोन का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको रोज 0.5जीबी डेटा के साथ टोटल 14जीबी डेटा दे रही है। यह प्लान 300 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है। इस प्लान के यूजर्स को कंपनी जियो सावन और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। ध्यान रहे कि कंपनी इस प्लान में जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं ऑफर करती है।

जियो भारत फोन का 1234 रुपये वाला रिचार्ज
कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। इसमें आपको हर 0.5जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में मिलने वाला टोटल डेटा 168जीबी का हो जाता है। प्लान सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है। इसमें आपको हर 28 दिन के लिए 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। प्लान जियो सावन और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी देता है। इसमें आपक जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें:स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जरूरी सीक्रेट कोड्स, सेफ्टी के लिए तुरंत करें चेक

पिछले साल लॉन्च हुआ था जियो भारत फोन
जियो ने पिछले साल भारत में अपने फीचर फोन JioBharat 4G को लॉन्च किया था। इसकी कीमत 999 रुपये है। कंपनी अपने जियो भारत फोन से करोड़ों 2G यूजर्स को 4G नेटवर्क पर स्विच करने का टारगेट लेकर चल रही है। फोन को कंपनी ने 123 रुपये और 1234 रुपये के प्लान के साथ लॉन्च किया था।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें