Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Realme GT 8 Pro may launch with 200MP camera and 100W fast charging suggest new leaks

200MP कैमरा और 100W चार्जिंग वाला के साथ आएगा नया Realme फ्लैगशिप फोन

स्मार्टफोन मेकर रियलमी अपने अगले फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro को कई अपग्रेड्स के साथ पेश कर सकती है। इसमें Qualcomm के नए प्रोसेसर के अलावा 200MP कैमरा सेटअप और 100W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 02:15 PM
share Share
Follow Us on
200MP कैमरा और 100W चार्जिंग वाला के साथ आएगा नया Realme फ्लैगशिप फोन

टेक ब्रैंड Realme अपने नए फ्लैगशिप फोन Realme GT 8 Pro की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटा है, लेकिन उससे पहले ही इससे जुड़े कई फीचर्स लीक हो गए हैं। लीक्स से पता चला है कि यह फोन Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite 2 के साथ आएगा, जिसे अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme ने GT 7 को नवंबर 2024 में लॉन्च किया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Realme GT 8 Pro भी साल 2025 में इसी के आसपास लॉन्च हो सकता है। हालांकि शुरुआत में इसे सिर्फ चाइनीज मार्केट में पेश किया जाएगा और बाद में यह अन्य मार्केट्स का हिस्सा बन सकता है। टिप्स्टर Digital Chat Station ने इस फोन के कई मुख्य स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं।

ये भी पढ़ें:वाह! Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर सीधे 4000 रुपये की छूट, ये मॉडल्स सस्ते

दमदार प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले

लीक्स की मानें तो Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट मिल सकता है। यह एक पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट प्रोसेसर होगा, जो मल्टीटास्किंग और हाई-एंड गेमिंग के लिए परफेक्ट रहेगा। इसके साथ ही फोन में फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 2K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है, जो सिक्योरिटी के मामले में बड़ा अपग्रेड हो सकता है।

200MP पेरिस्कोप कैमरा और बड़ी बैटरी

Realme GT 8 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा हो सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें 200 मेगापिक्सल कैमरा और पावरफुल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जो कि जूम और डिटेलिंग में जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा। फोन का मिड-फ्रेम मेटल से बना हो सकता है, जिससे इसकी बिल्ड-क्वालिटी और प्रीमियम फील को और मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें:Realme GT 7 का लॉन्च कन्फर्म! अगले हफ्ते आ रहा है 7,200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो लंबे समय तक चलने वाली होगी। साथ ही फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर कर सकता है।

Realme GT 7 Pro से कितना अलग?

पिछले साल Realme GT 7 Pro भी शानदार फीचर्स के साथ आया था। उसमें 6.78 इंच का माइक्रो कर्व्ड सैमसंग 1.5K OLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 16GB तक की रैम, 6500mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। कैमरा सेटअप में 50MP का मेन सेंसर और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। ऐसे में GT 8 Pro अपने कैमरा और बैटरी कैपेसिटी के मामले में धांसू अपग्रेड हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें