Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 pro may come with 6500mah battery 120w fast charging and 6000 nits of peak brightness

Realme के नए फोन में 6500mAh बैटरी और 120W की चार्जिंग, डिस्प्ले 6000 निट्स का

रियलमी GT 7 प्रो 4 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले इस फोन के खास फीचर्स को एक टिपस्टर ने लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला डिस्प्ले और 6500mAh की बैटरी देने वाली है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 08:23 AM
share Share

रियलमी 4 नवंबर को चीन में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme GT 7 Pro है। रियलमी ने टीजर शेयर करके इस फोन की ग्लोबल लॉन्च डेट को भी कन्फर्म किया है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ भारत समेत 10 से ज्यादा मार्केट्स में एंट्री करने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा। कंपनी इस फोन के फीचर्स को धीरे-धीरे कन्फर्म कर रही है, लेकिन इसी बीच एक टिपस्टर ने X पोस्ट में इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 6500mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल वाला डिस्प्ले दे सकती है। आइए जानते हैं डीटेल।

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
कंपनी इस फोन में 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इस डिस्प्ले में आपको 450 ppi पिक्सल डेंसिटी और 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल भी देखने को मिल सकता है। फोन 12जीबी की LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

लीक के अनुसार फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे देने वाली है। इनमें 50 मेगापिक्सल के वाइड ऐंगल लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर (टेलिफोटो लेंस) और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है।

ये भी पढ़ें:लेनोवो लाया शानदार स्मार्टवॉच, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट सेंसर भी

रियलमी का यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको यूएसबी-C पोर्ट, जीपीएस, ड्यूल सिम सपोर्ट और 5G जैसे ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें