Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo watch featuring bluetooth calling digital payment and up to 12 days battery life launched

Lenovo लाया शानदार स्मार्टवॉच, मिलेगी ब्लूटूथ कॉलिंग, हार्ट रेट सेंसर और डिजिटल पेमेंट भी

लेनोवो ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच- लेनोवो वॉट को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग, अंडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग और डिजिटल पेमेंट सपोर्ट जैसे धांसू फीचर दिए गए हैं। वॉच में दी गई बैटरी 12 दिन तक चल जाती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 Oct 2024 07:15 AM
share Share

लेनोवो ने मार्केट में अपनी नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है। कंपनी की इस नई वॉच का नाम- Lenovo Watch है। इस वॉच में कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग, अंडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग और डिजिटल पेमेंट सपोर्ट जैसे धांसू फीचर दे रही है। IP68 रेटिंग वाली इस वॉच में दमदार बैटरी भी दी गई है, जो 12 दिन तक चल जाती है। कंपनी ने इस वॉच को अभी चीन में लॉन्च किया है। वॉच चीन की JD.com पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी कीमत 489 युआन (करीब 5800 रुपये) है। अर्ली बायर्स इस वॉच को 399 युआन (करीब 4700 रुपये) में खरीद सकते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इस वॉच के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस वॉच में 466x466 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। 326 PPI पिक्स डेंसिटी वाली इस वॉच का डिस्प्ले काफी क्लियर और वाइब्रेंट विजुअल ऑफर करता है। वॉच में दी गई स्क्रीन कई वॉच फेस को सपोर्ट करती है। इसमें कंपनी ऑल्वेज-ऑन-डिस्प्ले फीचर भी ऑफर कर रही है। लेनोवो की नई वॉच 70 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है। इसमें हेल्थ और फिटनेस के लिए 24x7 रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर और SpO2 सेंसर के साथ स्लीप मॉनिटर भी दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इस वॉच में ड्यूल मोड्स के साथ ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है, ताकि वॉच आराम से स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो जाए। इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग, व्यू कॉल लॉग और नोटिफिकेशन्स को ऐक्सेस और मैनेज करने का भी ऑप्शन मिलेगा। कॉल्स और वॉइस नैविगेशन के दौरान क्लियर ऑडियो के लिए इसमें एचडी स्पीकर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:अब Realme की बारी! सस्ते में फोल्डेबल और फ्लिप फोन लॉन्च करेगी कंपनी

IP68 रेटिंग इस वॉच को स्प्लैश प्रूफ बनाती है। चीन में लॉन्च हुई इस वॉच में वीचैट और अलीपे के लिए ड्यूल-पेमेंट सपोर्ट भी दिया जा रहा है। लेनोवो वॉच में दी गई बैटरी भी काफी पावरफुल है। लाइट यूज में यह बैटरी 12 दिन तक चल जाती है। वहीं, रेग्युलर यूज में सिंगल चार्ज पर यह बैटरी 8 दिन तक का बैकअप ऑफर करती है।

(Photo: Gizmochina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें