Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़108MP back and 50MP selfie camera 256GB storage HMD Fusion smartphone launched price 15999 rupees

108MP कैमरा, 256GB ROM, बदलने वाले बैक कवर के साथ भारत आया HMD का फोन, कीमत इतनी

HMD Fusion Smartphone Launched: HMD का यह फोन धांसू कैमरा फीचर्स के साथ आया है। फोन में 108MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। एचएमडी फ्यूजन में 'स्मार्ट आउटफिट सिस्टम' है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 05:40 PM
share Share

HMD Fusion Smartphone Launched: एचएमडी ने भारत में एक नया समार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन को HMD Fusion नाम दिया गया है। HMD का यह फोन धांसू कैमरा फीचर्स के साथ आया है। फोन में 108MP का डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। एचएमडी फ्यूजन में 'स्मार्ट आउटफिट सिस्टम' है, जो 6-पिन कनेक्टर से जुड़े मॉड्यूलर बैक पैनल के साथ एडिशनल फंक्शनैलिटी प्रदान करता है।

 

फोन सेल्फ रिपेयरेबिलिटी के साथ आने वाला है जो यूजर्स को घर पर ही कंपोनेंट बदलने की परमिशन देगा। फ्यूजन फोन में गेमिंग आउटफिट, कैमरा-सर्किलिंग एलईडी लाइट के साथ फ्लैशी आउटफिट, रग्ड आउटफिट और कैजुअल आउटफिट जैसे ऑप्शन मौजूद हैं। आइए आपको HMD Fusion की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें:₹8999 में खरीदें कलर बदलने वाला 8GB रैम, 50MP AI कैमरा फोन, अमेजन पर लगी सेल

HMD Fusion फोन की कीमत

एचएमडी फ़्यूजन को सिर्फ एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आएगा। इस फोन को कीमत 17999 रुपये रखी गई है। HMD Fusion की सेल 29 नवंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन की सेल HMD.com और ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर की जाएगी। इस फोन को इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 15,999 रुपये में बैंक डिस्काउंट के साथ ख़रीदा जा सकता है।

बता दें कि एचएमडी फ्यूजन टेक ब्लॉक कॉन्सेप्ट है। एचएमडी कैजुअल आउटफिट और एचएमडी फ्लैशी आउटफिट 5999 रुपये में उपलब्ध है। तो वहीं एचएमडी गेमिंग आउटफिट मुफ्त में उपलब्ध कराता है।

 

HMD Fusion फोन के फीचर्स और स्पेक्स

HMD Fusion फोन में 6.56 इंच की HD+ HID डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है। इस फोन को पावर देने के लिए स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें एंड्रॉयड 14 अपडेट है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹7999 में खरीदें 16GB रैम, 256GB ROM, 50MP AI कैमरे वाला फोन, फिर आई धाकड़ सेल

HMD Fusion फोन का कैमरा सेटअप

HMD Fusion में मिलने वाले कैमरा की बात करें तो इस फोन में फोटो कैप्चर करने के लिए 108MP का डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जबकि 50MP का सेल्फी शूटर है, जो वीडियो कॉल और सेल्फ-पोर्ट्रेट पिक्चर क्लिक कर सकता है। पानी-धूल से सेफ्टी के लिए इसे IP54 की रेटिंग मिली हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें