Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme gt 7 pro featuring snapdragon 8 elite processor and 120w charging launched in china

स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ आया Realme का नया फोन, मिलेगी 120W की चार्जिंग, कैमरा 50MP का

रियलमी GT 7 प्रो चीन में लॉन्च हो गया है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस है। फोन की बैटरी120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 03:14 PM
share Share

रियलमी ने मार्केट में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Realme GT 7 Pro है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 3699 युआन (करीब 43,840 रुपये) है। चीन में इस फोन की सेल 11 नवंबर से शुरू होगी। भारत में यह 26 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

रियलमी GT 7 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 2780x1264 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 8T LTPO Eco² OLED Plus डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 6000 निट्स का है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दे रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:SBI का अलर्ट, कैश रिडीम करने के चक्कर में बड़े नुकसान का डर, रहें सतर्क

ओएस की बात करें, तो रियलमी GT 7 प्रो ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। फोन में आपको IP68+IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी मिलेगी। फोन तीन कलर ऑप्शन- मार्स ऑरेंज, स्टार ट्रेल टाइटेनियम और वाइट में लॉन्च किया गया है।

(Photo: GSM Arena)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें